Milk Price Hike: किसानों और दूध उत्पादक यूनियनों की डिमांड मानते हुए कर्नाटक सरकार दूध के दाम बढ़ाने के लिए राजी हो गई है। यह जानकारी कर्नाटक के  पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने बुधवार को विधान परिषद में दी। उन्होंने बीजेपी एमएलसी हेमलता नायक के सवाल के जवाब में कहा कि दूध की कीमतों में कितना इजाफा होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया इस मामले पर अंतिम फैसला लेंगे।

पशुपालन मंत्री के वेंकटेश ने कहा, “पिछले कई सालों में प्रोडक्शन कॉस्ट में इजाफा हुआ है और किसान दस रुपये प्रति लीटर इजाफे की मांग कर रहे हैं। हमने यह मुख्यमंत्री को बताया है।” आपको बता दें कि कर्नाटक में वर्तमान समय में दूध के दाम 44 रुपये प्रति लीटर हैं। पिछले साल अगस्त में राज्य में दूध के दाम तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए थे।

अपर्याप्त आवंटन और बढ़ा हुआ दूध उत्पादन बकाया राशि की वजह

विधानसभा में इस विषय पर चर्चा के दौरान मंत्री ने परिषद को बताया कि राज्य सरकार पर अक्टूबर 2025 से फरवरी 2025 के बीच इंसेंटिव के रूप में डेयरी किसानों का 613.5 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने कहा कि अपर्याप्त आवंटन और बढ़ा हुआ दूध उत्पादन बकाया राशि की वजह है।

थकान के साथ रहती है कमजोरी की समस्या, रात को खा लें दूध के साथ ये चीज, दिनभर महसूस करेंगे तरोताजा

कर्नाटक सरकार के मंत्री द्वारा दिए गए डेटा के अनुसार, 90.04 लाख लाभार्थियों का 656 करोड़ रुपये बकाया है। राज्य सरकार किसानों को प्रति लीटर दूध पर 5 रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलते ही पशुपालन विभाग बकाया राशि की पेमेंट कर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह बकाया 2019-20 से लंबित है। बीजेपी सरकार ने 700 करोड़ रुपए का बकाया छोड़ा था।

रात में सोने से पहले दूध में डालकर पिएं बस ये एक चीज, दिनभर की थकावट और तनाव से तुरंत मिल जाएगी मुक्ति