दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर उग्रवादियों ने शुक्रवार को ग्रेनेड हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवानों सहित छह लोग घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया ‘‘कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पम्पोर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर द्रांगबल में सीआरपीएफ के एक दल पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड के फटने से सीआरपीएफ के तीन जवान तथा उतने ही असैनिक घायल हो गए।’’

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है।