Marathi Language Row: महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक प्रवासी ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी है। ऑटो ड्राइवर ने कहा था कि वह भोजपुरी और हिंदी में बात करेगा, मराठी में नहीं। याद दिलाना होगा कि MNS के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिन पहले मराठी भाषा नहीं बोलने को लेकर ठाणे जिले के मीरा-भायंदर में एक दुकानदार की जमकर पिटाई की थी।

ताजा वायरल वीडियो में शिवसेना (UBT) और MNS के कार्यकर्ता एक ऑटो ड्राइवर को सिर्फ इसलिए पीटते हुए दिख रहे हैं क्योंकि कुछ दिन पहले उसका वीडियो वायरल हुआ था। ऑटो ड्राइवर विरार स्टेशन के पास एक स्थानीय युवक को धमकाते और मराठी में बात करने से इनकार करते हुए कैमरे में कैद हुआ था। इसमें उसने कहा था, ‘मैं हिंदी बोलूंगा, मैं भोजपुरी बोलूंगा। मुझे मराठी नहीं आती है।’

हिंदी भाषी दुकानदार को थप्पड़ मारने वाले MNS के नेता कौन हैं?

ऑटो ड्राइवर का वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना और MNS के कार्यकर्ताओं ने उसे खोज निकाला और उसे पीटा। यह घटना शनिवार को हुई। शिवसेना और MNS के कार्यकर्ताओं में महिलाएं भी शामिल थी। उन्होंने ऑटो ड्राइवर को थप्पड़ मारे और उसे माफी मांगने के लिए मजबूर किया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि इस शख्स ने मराठी भाषा और मराठी आइकन का अपमान किया है।

शिवसेना के स्टाइल में देंगे जवाब

ऑटो ड्राइवर को पीटने वालों में शामिल शिव सेना (UBT) की विरार इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने पिटाई का बचाव किया। उन्होंने कहा, जो कोई भी मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी मानुष का अपमान करेगा उसको शिवसेना के स्टाइल में जवाब दिया जाएगा। शिवसेना के एक और नेता ने कहा कि उसे कड़ा सबक सिखा दिया गया है।

यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल हुआ तो पुलिस ने कहा कि अभी तक हमें शिकायत नहीं मिली है।

मराठी बनाम उत्तर भाषी का विवाद

मीरा-भायंदर में दुकानदार को पीटने का वीडियो खूब वायरल हुआ था और इसके बाद मराठी बनाम उत्तर भाषी का विवाद बड़े पैमाने पर खड़ा हो गया था। बीजेपी और शिवसेना (UBT) के नेताओं की बयानबाजी की वजह से यह मामला काफी ज्यादा तूल पकड़ गया था।

उद्धव-राज मिलकर चुनाव लड़े तो क्या इससे महाराष्ट्र में BJP को बहुत बड़ा नुकसान होगा?