माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी दुनिया भर में विमान सेवाओं से लेकर रेलवे, कम्युनिकेशन प्रसारण पर काफी असर डाल रही है। एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें लगी हैं। ज़्यादातर देशों में बैंक से जुड़ी सुविधाओं पर काफी असर पड़ रहा है। भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, जर्मनी, स्पेन जैसे देशों में सर्वर में दिक्कत के बाद काम ठप हो जाने की ख़बरें सामने आ रही हैं।
क्या जानकारी है?
माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी के रहते दुनियाभर में तकरीबन 300 फ्लाइट्स रद्द होने की खबर सामने आ रही है। भारत के कई एयरपोर्ट्स पर तकनीकी समस्या आई है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि कई सर्विसेज में सुधार हो रहा है। यह डाइवर्जन के रहते हुआ है। ब्रिटेन में स्काई न्यूज़ चैनल का प्रसारण भी बंद हो गया है।
कई देशों में इस मामले को लेकर अहम बैठकें जारी हैं। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने इस मामले पर एक आपात बैठक बुलाई है। सर्वर ठप होने से सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूज़ीलैंड जैसे कई देशों पर असर पड़ा है।
इस समस्या के कारण अलग-अलग देशों में स्टॉक एक्सचेंज पर काफी प्रभाव पड़ा है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज की सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं। नुवामा, एडलवाइस और मोतीलाल ओसवाल सहित कई ब्रोकरेज फर्मों को भी तकनीकी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है। भारत में भी बिज़नस में शामिल लोगों को ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दुनिया भर में समाचार सेवाएं भी काफी प्रभावित हुई हैं। ब्रिटेन के स्काई न्यूज ने कहा कि वे प्रसारण करने में असमर्थ हैं। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
इस समस्या को ऑस्ट्रेलिया में सबसे पहले रिपोर्ट किया गया। जहां इसका असर बैंकों, दूरसंचार, मीडिया आउटलेट और एयरलाइनों पर पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक ने कहा, “आज दोपहर ऑस्ट्रेलिया में कई कंपनियों और सेवाओं पर बड़े पैमाने पर तकनीकी आउटेज का असर पड़ा है।”
भारत में भी कई तरह की समस्याएं
भारत में सर्वर डाउन होने से पैसों के लेन-देन और व्यापार से जुड़े कई मामलों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज़्यादा प्रभावित हवाई यात्रा हुई है। हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी की खबरें सामने आ रही हैं। जिससे लंबी कतारें लग गई हैं । इंडिगो, अकासा एयरलाइंस और स्पाइसजेट सहित कई एयरलाइनों की बुकिंग और चेक-इन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।