माइक्रोसाफ्ट के प्रमुख सत्य नाडेला ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य मंत्रियों से मुलाकात की। इस बैठक में आइटी क्षेत्र से संबंधित मुद्दों और डिजिटल इंडिया जैसी पहल में भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा हुई। भारत में जन्मे नाडेला ने फरवरी, 2014 में माइक्रोसाफ्ट के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) का पद संभाला था। उसके बाद से वह तीसरी बार भारत आए हैं। उन्होंने मोदी के अलावा संचार व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और कई शीर्ष उद्यमियों व साफ्टवेयर विकासकर्ताआें से मुलाकात की।

मोदी ने बैठक के बाद ट्वीट किया- नाडेला के साथ आइटी क्षेत्र से संबंधित कई मसलों पर विचार किया। लेकिन इसमें बैठक के ब्योरे का खुलासा नहीं किया गया है। नाडेला से पहले ऐपल के सीईओ टिम कुक चार दिन की भारत यात्रा पर आए थे। अपनी भारत यात्रा के दौरान कुक ने मोदी के अलावा आइसीआइसीआइ बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ चंदा कोचर, टाटा समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री और भारती एअरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल से मुलाकात की थी। नाडेला और कुक दोनों ने सरकार की डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसी पहल को समर्थन की पेशकश की है।

इससे पहले दिन में नाडेला ने प्रसाद के साथ इस बात पर विचार-विमर्श किया कि डिजिटल इंडिया पहल में माइक्रोसाफ्ट के योगदान को किस तरह विस्तार दिया जा सकता है। हैदराबाद में जन्मे नाडेला ने सीआइआइ के कार्यक्रम में उद्योग के कार्यकारियों के साथ भी बैठक में हिस्सा लिया। इस सत्र में इन्टेल के बिक्री व विपणन उपाध्यक्ष और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक देवजानी घोष, आइएलएंडएफएस के चेयरमैन रवि पार्थसारथी, विप्रो के अध्यक्ष व सीईओ भानुमूर्ति बीएम और एनआइआइटी के सीईओ राहुल पटवर्धन ने हिस्सा लिया।