देश में अंग्रेजी न्यूज चैनल के फायरब्रैंड ऐंकर अरनब गोस्वामी के टाइम्स नाऊ से जाने के बाद अब कुछ राजनीतिक दलों के नेताओं ने चैनल के बहिष्कार को खत्म कर दिया है। टाइम्स नाऊ चैनल पर अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के सदस्य, चैनल पर होने वाली चर्चाओं में अब हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं।
अरनब गोस्वामी अंग्रेजी न्यूज के एक फायरब्रैंड ऐंकर माने जाते हैं जिनपर हमेशा ही यह आरोप लगता रहा है कि वह अपने
शो में दूसरों को सही से बोलने का मौका नहीं देते और बेवजह चिल्लाकर बात करते हैं। बीते एक साल से कांग्रेस पार्टी ने टाइम्स नाऊ का बहिष्कार किया था लेकिन अब अरनब गोस्वामी के टाइम्स नाऊ से जाने के बाद पार्टी के नेता प्राइम टाइम शो में नजर आने लगे हैं।
कांग्रेस ने शो के बहिष्कार का फैसला, अरनब के राहुल गांधी के साथ खराब व्यवहार में बातचीत करने की वजह बताकर किया था लेकिन अभी पार्टी के कुछ सदस्य अपनी बात रखने चैनल पर आने लगे हैं।