जम्मू-कश्मीर में दो चरण का विधानसभा चुनाव हो चुका है। अब सभी दलों ने तीसरे चरण की सीटों पर फोकस कर लिया है। इस कड़ी में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती बुधवार को जम्मू में थीं। यहां उन्होंने जम्मू ईस्ट विधानसभा सीट से अपनी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य गुप्ता के पक्ष में रोड शो किया। रोड शो के दौरान एक पल ऐसा आया, जब जम्मू के भीड़भाड़ वाले इलाके सुपर बाजार रोड पर भारत माता चौक के पास एक बिजली के खम्भे में आग लग गई।

जिस समय यह घटना हुई, महबूबा मुफ्ती का काफिला वहीं पर था। रोड शो में भीड़ होने की वजह से वहां अनहोनी भी हो सकती थी लेकिन महबूबा मुफ्ती की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों और प्रशासन के लोगों ने मौके की नज़ाकत भांपते हुए तुरंत समझदारी वाला निर्णय लिया और पीडीपी चीफ के रोड शो के दूसरे मार्ग पर डायवर्ट कर दिया।

न्यूज एजेंस ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बिजली के खम्भे में लगी आग की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। तुरंत ही इस आग पर प्रशासन के लोगों ने काबू पाया। आपको बता दें कि जम्मू ईस्ट विधानसभा सीट पर बीजेपी ने युद्धवीर सेठी, कांग्रेस पार्टी ने  योगेश साहनी को मैदान में उतारा है।

J&K में कभी बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी –  महबूबा

महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में कभी भी बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सेक्युलर सरकार का गठन उनकी पार्टी के समर्थन के बिना नहीं हो सकता। उन्होंने बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए जम्मू-कश्मीर में किसी भी सेक्युलर के गठन का समर्थन करने की इच्छा व्यक्त की।

महबूबा मुफ्ती की बेटी किस सीट से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव? विदेश के इस कॉलेज से पढ़ी हैं इ्ल्तिजा मुफ्ती

बीजेपी के 50 से अधिक सीट जीतने और जम्मू संभाग से सीएम चुनने के दावे पर उन्होंने कहा, “उसके पास अपने एलजी और पीएम हैं। इतने सालों में उन्होंने जम्मू के लिए क्या किया है? अगर वे “जम्मू क्षेत्र से मुख्यमंत्री”’ को विकल्प के तौर पर पेश करते हैं, तो उन्हें जम्मू से ही उपराज्यपाल नियुक्त करना चाहिए था। बीजेपी 15 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।”