मेघालय के मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के अध्यक्ष कोनराड संगमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मेघालय के सीएम रॉकस्टार की भूमिका में नजर आ रहे हैं। दरअसल शुक्रवार को हैदराबाद के लोयला अकेडमी के 43वें वार्षिक समारोह में कोनराड संगमा ने गिटार बजाया औरु खुद गाना भी गाया।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संगमा के हाथ में एक गिटार है, जिसे वो वीडियो की शुरुआत में थोड़ी देर तक सेट करने की कोशिश करते हैं। वहीं वो लोगों से मजाकिया लहजे में यह भी कहते हैं कि आप लोग चले मत जाइएगा। इस पर वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं।
बता दें कि कोनराड संगमा ने अपने गाने का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। 1 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो में संगमा पूरी तल्लीनता से गिटार बजाते दिख रहे हैं। वहां मौजूद सभी लोगों ने उनका गाना पसंद भी किया।
इस मौके मुख्यमंत्री संगमा ने युवाओं को देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं की अनेक क्षमताओं के विकास की जरूरत पर जोर दिया। संगमा ने लोयला अकेडमी में अपने संबोधन में कहा, ‘हमारी सबसे बड़ी ताकत युवा हैं। अगर इनकी क्षमताओं को सही दिशा मिले तो वे देश के लिए संपत्ति साबित होंगे।’
संगमा ने कहा कि युवाओं को सही दिशा देने की जरुरत है नहीं तो उनके गुमराह होने पर हमारे देश की युवा शक्ति विनाशक हो सकती है। इस इवेंट की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए सीएम ने कहा, ‘छात्रों, टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ के साथ बात करने का यह मौका मेरे लिए खुशी की बात है।’
मुख्यमंत्री ने लोयला अकेडमी जैसे संस्थानों को लेकर कहा, ‘हमें हमेशा युवाओं के साथ बातचीत करनी चाहिए। उनकी सोच को समझना चाहिए, जिससे सच्ची प्रतिभा की खोज की जा सके।’ उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए हमें अपने युवाओं पर निर्भर रहना पड़ेगा।