बेसिरपैर की जनहित याचिकाओं के दायर होने पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कड़ा संज्ञान लिया है। एक्टिंग चीफ जस्टिस ने ऐसे याचिकाकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि वो नाहक की कोर्ट का समय जाया कर रहे हैं। चीफ जस्टिस ने ऐसी याचिकाओं को दायर करने के लिए कई नियम भी गढ़ दिए। उनका कहना था कि अगर नियम कड़े नहीं किए गए तो ऐसी याचिकाएं दायर होती रहेंगी और कोर्ट का बेशकीमती समय खराब होता रहेगा।
दरअसल, एक्टिंग चीफ जस्टिस नितिन जामदार ने एक पत्रकार की तरफ से दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान तल्ख रवैया दिखाया। पत्रकार ने महाराष्ट्र सरकार के एक टेंडर को लेकर PIL दायर की थी। चीफ जस्टिस का सवाल था कि एक पत्रकार को सरकार के किसी टेंडर से क्या दिक्कत है। उसे ये सारी जानकारी कहां से मिली। उसे याचिका में सारी बातों का जिक्र करना चाहिए था। जबकि हाईकोर्ट ने 2010 में जनहित याचिकाओं को दायर करने को लेकर तमाम नियम तय किए थे। उनका कहना था कि याचिका दायर करने का मतलब उनकी समझ से बाहर है।
वकीलों से पूछा- जनहित से सरोकार है तो लीगल एड सर्विस से जुड़े
चीफ जस्टिस ने दो वकीलों की तरफ से दायर जनहित याचिकाओं पर भी नाराजगी जताई। उनका वकीलों से भी सवाल था कि इस मसले से उनका क्या लेना देना है। उन्होंने फिर से सवाल किया कि क्या वकील लीगल एड सर्विस से जुड़े हैं। नितिन जामदार का कहना था कि जनहित के मामलों से वकीलों को ज्यादा ही सरोकार है तो वो लीगल एड सर्विस से जुड़कर सही तरीके से ऐसे मामलों का परदाफाश करें।
नितिन जामदार ने कहा कि ऐसी याचिकाओं के दायर होने से पहले इनकी तार्किकता को पहले पता किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि हम ऐसे याचिकाकर्ताओं को हटाकर एमीकस क्यूरी (न्याय मित्र) को नियुक्त कर सकते हैं। वो ऐसे मामलों को देखेंगे। उनका याचिकाकर्ता से सवाल था कि अगर वो वाकई में चिंतित हैं तो उन्हें अपनी पूरी पहचान तो उजागर करनी चाहिए। कोर्ट में अपने सारे दस्तावेज जमा कराने चाहिए।
चीफ जस्टिस का कहना था कि ऐसे तो हम भी मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेकर एक्शन ले सकते हैं। उनका कहना था कि हम ये नहीं कह रहे कि रिट गलत है। हम ये कह रहे हैं कि रिट को दायर करने वाला ठीक नहीं है। उनका कहना था कि ऐसी रिट दायर करने वाले एक हलफनामा भी दायर करें। ये भी नियम बनाया गया कि रिट दायर करने वाले लोग अपना पेशा, आमदनी और जानकारी का स्त्रोत कोर्ट को बताए। उन्होंने रजिस्ट्री को भी फटकार लगाते हुए कहा कि वो कम से कम सारी जानकारियां को क्रास चेक तो कर लिया करें।