India Canada Relation: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा और भारत के रिश्तों को लेकर बड़ा बयान दिया और यह तक कहा कि कनाडा की जस्टिन ट्रडो सरकार भारतीय राजनयिकों को निशाना बना रही है। एस जयशंकर ने कहा कि भारत ने कनाडा में संगठित अपराध के मुद्दे को उठाया था लेकिन लंबे समय तक इसे कनाडा की सरकार ने इसे नजरंदाज किया जा रहा था, जिसके चलते भारत ने कनाडा को सख्त जवाब दिया है।
दरअसल, पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान, एस जयशंकर ने कहा कि जब भी राष्ट्रीय हित, अखंडता और संप्रभुता की बात की आएगी, तब-तब भारत कठोर कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि, कनाडाई सरकार ने हमारे उच्चायुक्त और राजनयिकों को टारगेट बनाया था, जिसको लेकर हमने उचित जवाब दिया है।
एस जयशंकर बोले – भारत अपनाएगा कड़ा रुख
जयशंकर ने कहा कि भारत निश्चित रूप से कड़ा रुख अपनाएगा जो उसने अपने राष्ट्रीय हित, अखंडता और संप्रभुता के मामले में अपनाया है। दरअसल, कनाडा ने 13 अक्टूबर को भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा को हरदीप सिंह निज्जर हत्या के लिए नामित किया था, दूसरी ओर भारत ने कनाडा की आगे की कार्रवाई से पहले ही उन्हें वापस बुला लिया है। यह कूटनीतिक विवाद और बढ़ गया जब ओटावा ने भारत के खिलाफ प्रतिबंधों का संकेत दिया, जिसे भारत ने खारिज किया।
पटरी पर लौट रहे भारत-चीन के रिश्ते? बीजिंग ने भी मानी LAC से पीछे हटने की बात
जयशंकर ने कहा है कि समस्या यह है कि वहां एक छोटी अल्पसंख्यक है लेकिन उन्होंने अपने आपको एक बड़े राजनीतिक स्वरूप में बदल लिया है। दुर्भाग्यवश, उस देश की राजनीति उस राजनीतिक लॉबी को शायद एक डिग्री का खेल दे रही है, जो न केवल हमारे लिए और हमारे संबंधों के लिए खराब है, बल्कि मैं कहूंगा कि यह कनाडा के लिए भी खराब है।
बता दें कि विदेश मंत्रालय ने संजय वर्मा के खिलाफ आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि संजय वर्मा भारत के सबसे वरिष्ठ राजनयिक हैं। विदेश मंत्रालय द्वारा कहा गया कि उनका 36 साल का शानदार करियर रहा है। वो जापान और सूडान में राजदूत रह चुके हैं।
