ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार निशाना साध रहे हैं। रविवार को एमसीडी चुनाव में वोट डालने के बाद भी केजरीवाल ने एक ट्वीट करके ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने का आरोप लगाया था। केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मुख्यमंत्री को ड्रामा क्वीन बताते हुए तंज कसा। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा- “बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम, शुरू करो ##EVMबहाना ले के #DramaQueenKejriwal Ka Naam.” उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा- “ओह अब फिर से नहीं! जाओ जाओ जल्दी जाओ डॉक्टर को बुलाओ, नब्ज दिखाओ #Kejriwal का हाल बताओ। उनका ईवीएम बुखार लगता है फिर से शुरू हो गया है।” बता दें कि ये लाइनें बॉलिवुड फिल्म क्रांतिकार के एक गाने की है, फिल्म में नानापाटेकर ने लीड रोल निभाया था।
केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “खांसी का झूठ फैलाने और लोकतांत्रिक कार्यों और संस्थाओं को कोसने के बजाए, अच्छा है कि ऐसे देशों में चुनाव लड़े जो आपके स्वार्थी हित के अनुरूप हों।” दिल्ली में रविवार को तीनों निगमों के 272 वार्डो के लिए मतदान संपन्न हुए। मतदान के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया और चुनाव आयोग से सवाल पूछा। उन्होंने लिखा- “पूरी दिल्ली में ईवीएम में गड़बड़ी की रिपोर्ट्स मिल रही है, जिन लोगों के पास वोटर स्लिप है उन्हें वोट डालने की इजाजत नहीं दी जा रही, राज्य चुनाव आयोग क्या कर रहा है?” केजरीवाल के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एमसीडी निकाय चुनाव सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की विश्वसनीयता, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता और कांग्रेस के अस्तित्व का प्रश्न बन चुका है। 26 अप्रैल को मतगणना होगी। हालांकि इससे पहले ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
Baithe Baithe Kya Karein Karna Hai Kuch Kaam, Shuru Karo #EVMBahana Leke #DramaQueenKejriwal Ka Naam..? #MCDelections2017 #ExitPoll https://t.co/oaiNfi2KdQ
— Vijay Goel (मोदी का परिवार) (@VijayGoelBJP) April 23, 2017
Instead of "coughing" lies & cursing democratic practice/institutions,better contest elections from nations that suit your selfish interest. https://t.co/RvMgkJ1NCW
— Vijay Goel (मोदी का परिवार) (@VijayGoelBJP) April 23, 2017
Oh no not again! Jao jao jaldi jao doctor ko bulao, nabs dikhao #Kejriwal ka haal batao?his #EVM fever seems to have started again #MCDpolls https://t.co/QAwxY773Yg
— Vijay Goel (मोदी का परिवार) (@VijayGoelBJP) April 23, 2017
Reports from all over Delhi of EVM malfunction, people wid voter slips not allowed to vote. What is SEC doing?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 23, 2017
अरविंद केजरीवाल द्वारा ईवीएम में कथित गड़बड़ी की बात नई नहीं है, वह पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद से इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने आयोग से कहा कि वह ईवीएम उन्हें दे दे, वह दिखा देंगे कि इसमें छेड़छाड़ कैसे की जाती है। इस देखते हुए चुनाव आयोग ने ईवीएम से छेड़छाड़ साबित करने की खुली चुनौती दी। विधानसभा चुनावों में ईवीएम में गड़बड़ी के केजरीवाल के आरोपों पर चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को नसीहत दी थी कि वह ईवीएम में दोष न निकालकर, पंजाब में हुई हार का आत्मनिरीक्षण करे।
