ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना केआर फिरंगी महली ने बकरीद से पहले बड़ा बयान दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महली का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी केवल उन्‍हीं जानवरों की कुर्बानी दी जानी चाहिए, जिन पर सरकार की ओर से रोक न लगाई गई हो। उन्होंनें सड़कों पर कुर्बानी को लेकर भी अहम बयान दिया है।

महली ने अपील की है कि कुर्बानी सिर्फ घरों और मदरसों में दी जाए ताकि दूसरे समुदाय के लोगों को दिक्कत ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान कोई फोटो ना खींची जाए और सोशल मीडिया पर भी ऐसी तस्वीरें शेयर नहीं की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि भारत में बकरीद का चांद बीते शुक्रवार नजर आया। इसके साथ ही भारत में बकरीद का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा। बता दें कि बकरीद का चांद जिस रोज नजर आता है, उसके 10वें दिन बकरीद मनाई जाती है।

बता दें कि पिछली साल सीएम योगी ने बकरीद से पहले जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया था कि बकरीद पर गोवंश की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि इसे परंपरा के मुताबिक ही मनाया जाना चाहिए और कुर्बानी के बाद बचे अवशेष को नाली में ना बहाया जाए। सीएम योगी के इस बयान के बाद फिरंगी महली ने भी कहा था कि कुर्बानी में इस्तेमाल जानवरों का खून सड़क पर न फेंका जाए।