Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही दिन का समय बचा हुआ है। राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान और भी तेज कर दिया है। राज्य में वोट जिहाद का मामला भी काफी उठ रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र की महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा वाघ ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का गाना जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जागो तो एक बार हिंदू जागो।
चित्रा वाघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सज्जाद नोमानी पर जमकर हमला है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिये ललकारा है। तो अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे। अब वक्त है जागने का और जनजागरण का। हमारे नेता देवेंद्र फडणवीस ने जो राममंदिर शिलान्यास पर गाया था, वो अब हमारा मंत्र होगा। जागो। जागो तो एक बार। अभी नहीं तो कभी नहीं। जय श्री राम।’ इतना ही नहीं इस गाने में पीएम मोदी के बोल हैं कि अगर हम बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे।
बता दें कि एक इस्लामिक स्कॉलर सज्जाद नोमानी द्वारा वोट जिहाद की कथित अपील का जिक्र करते हुए फडणवीस ने इसका मुकाबला करने के लिए वोटों के धर्मयुद्ध का आह्वान किया। अब बात करें नोमानी की तो उन्होंने कहा कि वो महाविकास अघाड़ी के 269 उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे और लोगों से कहेंगे कि उनको वोट दें। उन्होंने कहा कि 117 उम्मीदवार जो मराठा और OBC समाज से आते है उन्हें हमारा समर्थन है। इसके अलावा 23 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी हमारा समर्थन रहेगा।
चुनाव प्रचार के आखिरी वक्त में अमित शाह ने क्यों रद्द की 4 रैलियां?
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की थी चुनाव आयोग से शिकायत
भारतीय जनता पार्टी के नेता सोमैया ने महाराष्ट्र चुनाव आयोग के अधिकारियों के पास मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मुद्दे पर एएनआई से बात करते हुए सोमैया ने कहा, “मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी ने बयान दिया था कि बीजेपी का समर्थन करने वालों का सामाजिक बहिष्कार वोट जिहाद है। मैंने जो शिकायत की थी, उसके संबंध में महाराष्ट्र चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। परभणी जिले के जिला चुनाव अधिकारी ने अपनी जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि आज शाम तक रिपोर्ट भी तैयार हो जाएगी।”
शरद पवार पर बीजेपी ने बोला हमला
बीजेपी नेता किरीट सौमेया ने शरद पवार पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘क्या शरद पवार को हिंदुओं के बारे में बोलने में शर्म आती है या उन्हें डर लगता है? मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी की तरह कोई भी बयान नहीं देता है कि अगर कोई हिंदू बीजेपी के खिलाफ वोट करता है, तो उसका सामाजिक बहिष्कार करें और उसका नाम अब्दुल रहमान रखें। इस तरह की भाषा हिंदुत्व में मौजूद नहीं है। शरद पवार साहब, आपने ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड को अपना समर्थन दिया। शरद पवार और कांग्रेस ने मराठी मुस्लिम सेवा संघ का समर्थन किया। शरद पवार और एमवीए ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने और 10 प्रतिशत आरक्षण देने की उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया।’