देश भर को हिला देने वाले नोएडा के दादरी कांड में नया खुलासा हुआ है। जिस मांस को लेकर दादरी के बिसाहड़ा गांव में अखलाक नाम के शख्स की हत्या के बाद सियासी तूफान मच गया था, अब उसी मांस को लेकर मथुरा लैब की फोरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला सच सामने आया है।
यहां क्लिक कर जानें क्या है दादरी कांड
लैब की रिपोर्ट में कहा गया है कि अखलाक के घर से मिले मांस की जांच में पता चला है कि वह गाय या उसके बछड़े का मांस था। रिपोर्ट के सामने आने के बाद अखलाक के भाई ने कहा है कि घर में बीफ रखना अपराध नहीं है।
Read more: यदि मोदी बुलाते तो बता देता दादरी काण्ड के साजिशकर्ता तीन भाजपाईयों के नाम : मुलायम सिंह यादव
नोएडा के दादरी के बिसाहड़ा गांव 28 सितंबर की रात मोहम्मद अखलाक के घर में गााय का मांस होने की अफवाह पर उनकी हत्या कर दी गई थी। हमले में अखलाक के पुत्र दानिश को भी जमकर पीटा गया था, जिसके बाद उसको गंभीर हालत में कैलाश हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
पढ़ें, दादरी कांड में कब क्या हुआ
लोगों में अखलाक के घर में गोमांस मिलने की खबर से गुस्से का आलम यह था कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी भीड़ अखलाक और उसके बेटे को जानवरों की तरह पीट रही थी। इस हत्या के बाद देशभर में इसकी निंदा हुई।
Read more: सरकार के दो साल: पीएम मोदी पर भारी पड़े ये 10 विवाद
मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) की टीम का मानना था कि “मंदिर के लाउडस्पीकर से हुई एक घोषणा के चंद मिनटों के भीतर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ का इकट्ठा हो जाना और ज्यादातर ग्रामीणों द्वारा दावा करना कि वे उस वक्त सोए हुए थे, इससे लगता है कि कोई सोची-समझी योजना थी।”