Badlapur Protests: कोलकाता में लेडी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इसी बीच अब ठाणे के बदलापुर में दो चार साल की बच्चियों से कथित यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद में भारी भीड़ और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हुई। इतना ही नहीं भीड़ सुबह करीब आठ बजे बदलापुर रेलवे स्टेशन की पटरियों पर आ गई और रेलवे स्टेशन पर ट्रेनें रोक दीं। यह सभी लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस और अधिकारियों के साथ बातचीत की कोशिश के बाद भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पत्थर भी फेंके। पुलिस ने सभी को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया। इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं।
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चियों ने अपने मां-बाप को बताया कि स्वीपर ने उन्हें गलत तरीके से टच किया। इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बच्ची ने अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द की शिकायत की। बाद में उसने अपने माता-पिता को बताया कि वह टॉयलेट का इस्तेमाल करने गई थी, तब आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट को टच किया। माता-पिता ने फिर स्थानीय डॉक्टर से उसकी जांच करवाई तो बताया गया कि उसके साथ में यौन उत्पीड़न किया गया है।
इसके बाद पुलिस ने पोक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए स्वीपर को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही, पुलिस ने उसे अरेस्ट करके कोर्ट से 21 अगस्त तक के लिए रिमांड पर लिया है। इस पूरे वाकया के बाद में स्कूल मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल, एक क्लास टीचर और एक महिला अटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया है। मैनेजमेंट की तरफ से माफी भी मांगी गई है और उन्होंने जिम्मेदार हाउसकीपिंग फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। स्कूल के अधिकारियों ने कहा कि घटना के मद्देनजर स्कूल परिसर में सतर्कता बढ़ा दी जाएगी।
डिप्टी सीएम ने एसआईटी को सौंपी जांच
बदलापुर स्कूल में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना का संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवसी ने जांच के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स का गठन कर दिया है। उपमुख्यमंत्री ने स्पेशल आईजी की आरती सिंह को एसआईटी का मुखिया बनाया है। वहीं सीएम शिंदे ने कहा कि हम उस स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रहे हैं जहां यह घटना हुई थी। सीएम ने यह भी कहा कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
अब तक कई ट्रनों का रूट किया गया डायवर्ट
बदलापुर पर प्रदर्शनकारियों के विरोध की वजह से कई ट्रेनों के रास्ते में बदलाव किया गया है। अब तक 10 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को कर्जत-पनवेल-ठाणे स्टेशन के रास्ते डायवर्ट किया गया है। सीएसएमटी और अंबरनाथ के बीच लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं।