सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने ट्वीट के जरिए तीखी टिप्पणी की है। मंदिर-मस्जिद के निर्माण को लेकर उन्होंने निशाना साधते हुए लिखा है। तुम मंदिर बना लो या मस्जिद, अमीर अंदर दुआ मांगेंगे और गरीब बाहर भीख। काटजू ने इस ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है।
बता दें कि मार्कंडेय काटजू का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की घोषणा की गई है। इसके अलावा मस्जिद के लिए जमीन का भी ऐलान कर दिया गया है। उनके इस ट्वीट को लगभग 24 हजार लोगों ने लाइक किया है। कुछ लोगों ने काटजू के बयान पर समर्थन जताया है तो वहीं कई लोगों ने काटजू को ट्रोल करने की कोशिश की है।
गौरतलब है कि इससे पहले पत्रकार अर्नब गोस्वामी और स्टैंड अप कॉमेडी आर्टिस्ट कुनाल कामरा के बीच विवाद को लेकर भी काटजू ने बयान दिया था। काटजू का कहना था कि कुनाल कामरा की जगह फ्लाइट में वह होते तो वह अर्नब गोस्वामी से और बुरी तरह से बात करते।
उन्होंने ट्वीट किया था,“ कामरा ने कुछ ‘लॉर्ड भौं-भौं’ को फ्लाइट में कहा था, उसके लिए कुछ एयरलाइंस कंपनियों ने उन्हें बैन कर दिया है। अगर मैं विमान में साथ होता तो मैं और भी बुरा बोलता (अर्णब को), क्योंकि मैं उन्हें पत्रकारिता की दुनिया में कलंक जैसा समझता हूं। देखते हैं कि क्या एयरलाइन कंपनियों में मुझ पर भी प्रतिबंध लगाने का साहस है या नहीं।”
काटजू ने हाल ही में पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ” रंजन गोगोई न्यायपालिका के लिए धब्बा हैं। उन्होंने एक लेख में लिखा था कि गोगोई की वजह से न्यायपालिका में राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ गया है। इसके अलावा उन्होंने गोगोई पर लगे यौन शोषण के आरोप पर भी सवाल उठाए थे।