देश भर में असहिष्णुता पर चल रही चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि लव जेहाद, गाय, असहिष्णुता और धार्मिक मुद्दों को लेकर कई पार्टियां इसलिए मौन हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है।

अखिलेश ने यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह में कहा, ‘अब कई पार्टियां लव जेहाद, गाय, असहिष्णुता और धार्मिक मुद्दों के प्रति मौन हैं क्योंकि प्रदेश में उन्हें करारा जवाब मिला’। उन्होंने कहा कि लोगों को धर्म के मामलों में नहीं उलझना चाहिए।

गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए मुहैया कराई गई भूमि के संबंध में केंद्र की आपत्ति को उन्होंने निराधार बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की दलील है कि आवागमन का मार्ग संकरा है। केंद्र अगर चाहे तो प्रदेश सरकार इस पथ पर फोर लेन बनाने को तैयार है। ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को साथ लिए बिना यह सपना कभी पूरा नहीं होगा।