पीएम नरेंद्र मोदी के रविवार को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में इस बार एक खास मेहमान भी मौजूद थीं। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन मनाया है। मोदी ने बताया कि उन्होंने अमेरिका जाने से पहले लता दीदी को फोन किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। मोदी ने लता से कहा, ”आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे, बस यही प्रार्थना है और आपको प्रणाम करने के लिए मैंने अमेरिका जाने से पहले ही आपको फोन किया।”
वहीं, लता ने पीएम से कहा, ”मैं जानती हूं कि आपके आने से भारत का चित्र बदल रहा है और वो, वही मुझे बहुत खुशी होती है | बहुत अच्छा लगता है।” मोदी ने कहा कि वह फुर्सत निकालकर उनसे मिलेंगे और गुजराती व्यंजनों का लुत्फ भी उठाएंगे। इस पर लता ने कहा कि यह उनका सौभाग्य होगा।
मन की बात में मोदी और लता की क्या बातचीत हुई सुनें
मोदी ने इस कार्यक्रम में अरुणाचल के एक नन्हें स्टूडेंट का भी जिक्र किया। इस स्टूडेंट ने मोदी को बताया कि उसने उनकी लिखी किताब एग्जाम वॉरियर दो से तीन बार पढ़ी है। स्टूडेंट ने मोदी को एग्जाम वॉरियर के दूसरे संस्करण में अभिभावकों और टीचरों पर लिखने का सुझाव दिया।
मोदी ने कहा कि वह आदेश का पालन करेंगे। पीएम ने देश के विद्यार्थियों, टीचर और पैरंट्स से आग्रह किया कि वे स्ट्रेस फ्री एग्जाम से जुड़े पहलुओं को लेकर अनुभव साझा करने की अपील की। पीएम ने दिपावली के त्योहार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ”त्यौहारों में घर खुशियों से भरे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन त्यौहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं और इसी को तो कहते हैं – ‘चिराग तले अंधेरा’। ये कहावत एक शब्द नहीं है, हम लोगों के लिए एक आदेश है, एक दर्शन है।”
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपने समाज, गांव, शहरों में बेटियों के सम्मान में सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की । मोदी ने कहा कि तंबाकू का नशा स्वास्थ्य के लिये काफी हानिकारक है और इस व्यसन को छोड़ दें । मोदी ने कहा कि ई सिगरेट के बारे में गलत धारणा और भ्रांति फैलायी गई है, देश में ई सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है । ऐसे में ई सिगरेट के बारे में कोई गलतफहमी नहीं पालें।