कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रह मणिशंकर अय्यर ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव ने उनसे कहा था कि भारत हिंदू राष्‍ट्र है। अय्यर ने पिछले दिनों नरसिम्‍हा राव पर लिखी गई किताब ‘पीवी नरसिम्‍हा राव: हाफ लॉयन’ को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच यह बयान दिया। अय्यर ने एनडीटीवी के लिए लेख में यह दावा किया।

बाबरी मस्जिद के वक्‍त बढ़ गई थी नरसिम्‍हा राव की बीपी, हार्ट बीट भी हो गई थी तेज

उन्‍होंने लिखा, ”अक्‍टूबर 1992 में वे 44 दिन की रामेश्‍वरम से अयोध्‍या की राम रहीम यात्रा पर निकले हुए थे। जब वे भुवनेश्‍वर पहुंचे तो नरसिम्‍हा राव ने उन्‍हें बुलाया। उन्‍होंने मुझसे कहा कि मेरी यात्रा से उन्‍हें कोई नाराजगी नहीं लेकिन धर्मनिरपेक्षता की मेरी परिभाषा से असहमति है। मैंने पूछा कि कहां गलती हो गई। उन्‍होंने कहा, ‘मणि, तूम समझ नहीं रहे हो यह एक हिंदू राष्‍ट्र है।’ मैं हैरान रह गया। मैं सोचता था कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है। इसलिए मैं बड़बड़ाया, ‘लेकिन सर, यही बात तो भाजपा भी कहती है।’ लेकिन उन्‍होंने कोई जवाब नहीं दिया।”

जब INDIAN EXPRESS ने खाली छोड़ा था संपादकीय कॉलम, जानें EMERGENCY से जुड़ी अहम बातें

(Express Photo)

 

सोनिया गांधी पर नजर रखने के लिए IB अफसर का इस्तेमाल करते थे नरसिम्‍हा राव, बाबरी विध्वंस के बाद भेजे थे जासूस

गौरतलब है कि नरसिम्‍हा राव के प्रधानमंत्री काल में ही अयोध्‍या में बाबरी विध्‍वंस हुआ था। इस घटना के कारण उनकी सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। उन पर लिखी किताब के लॉन्‍च के मौके पर उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि नरसिम्‍हा राव के बुरे काम अब भी देश को भारी पड़ रहे हैं। हालांकि उन्‍होंने कहा कि देश में आर्थिक सुधार लाकर उन्‍होंने शानदार काम किया।

नरसिम्‍हा राव ने 1991 में IB से मांगी थी आर्थिक सुधारों का विरोध करने वाले कांग्रेसियों की लिस्‍ट