आनंदपुर साहिब से सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर भगवंत मान को बधाई दी। मनीष तिवारी ने कहा कि सदन का सत्र चलने के कारण वे शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। वहीं, उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया था।

मनीष तिवारी ने बुधवार को ट्वीट कर भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए लिखा, “शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद, संसद का सत्र चलने के कारण मैं वहां नहीं आ सकूंगा। हालांकि, यह विडंबना है कि मुझे चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था, जबकि वह मेरे एक विधायक थे।”

पंजाब में एक चुनावी रैली के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी ने यूपी-बिहार के लोगों को ‘भैया’ कहकर संबोधित किया था और उन्हें राज्य में दाखिल नहीं होने देने को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद चन्नी की काफी आलोचना हुई थी। चन्नी के इस बयान की मनीष तिवारी ने भी आलोचना की थी। मनीष तिवारी ने चन्नी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और संस्थागत सामाजिक पूर्वाग्रह बताया था। इसके अलावा, कई मसलों पर मनीष तिवारी पार्टी से इतर राय देते रहे हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान मनीष तिवारी के इस्तीफे को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसपर उन्होंने कहा था कि वे कांग्रेस में कोई किराएदार थोड़ी ही हैं, वे हिस्सेदार हैं। मनीष तिवारी ने कहा था कि अगर कोई उन्हें बाहर का रास्ता दिखाता है तब दूसरा मामला होगा। तिवारी ने कहा था कि उन्होंने पार्टी को अपने जीवन के 40 साल दिए हैं।

भगवंत मान ने ली पंजाब के सीएम पद की शपथ

आम आदमी पार्टी के नेता भगंवत मान ने बुधवार को पंजाब के सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान आप संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के तमाम नेता मौजूद रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में 92 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रचा था।