शराब घोटाले में सिसोदिया और संजय सिंह को फिर राहत नहीं दी गई है। दोनों की ही हिरासत को आगे बढ़ा दिया गया है। राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से आप नेताओं को ये झटका दिया गया है। इससे पहले भी कई बार जमानत के लिए याचिका दायर की गई है, लेकिन हर बार कोर्ट से मायूसी ही हाथ लगी है। अब एक बार फिर कस्टडी बढ़ने से दोनों संजय सिंह और मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
इससे पहले कोर्ट द्वारा ही 17 फरवरी तक के लिए हिरासत को बढ़ाया गया था। इसी वजह से एक बार फिर जांच एजेंसी ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और अब उनकी हिरासत को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। वैसे कुछ दिन पहले ही सिसोदिया कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दी गई थी। उन्हें अपनी भतीजी की शादी में जाना था, ऐसे में कोर्ट ने 12 से 16 फरवरी के लिए उन्हें जमानत दी थी।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल फरवरी में ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था। वहीं जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, संजय सिंह का नाम भी सामने आया और उन्हें भी पिछले साल अक्टूबर महीने में अरेस्ट कर लिया गया। आम आदमी पार्टी जरूर दावा करती है कि उनके नेताओं को फर्जी केस में फंसाया गया है, लेकिन जिस तरह से कोर्ट को भी मनी ट्रेल वाले सबूत मिले हैं, उसी वजह से चुनौतियां कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ गई हैं।
वैसे जिस मामले में सिसोदिया और संजय सिंह फंसे हैं, उसी केस में सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम भी कई मौकों पर आ चुका है। उन्हें भी ईडी के सामने ही पेश होना है, अभी तक छह बार वे समन को ठुकरा चुके हैं। लेकिन शनिवार को कोर्ट के सामने सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वे अब पेश होंगे।