21वीं पैरा के मेजर अमित देसवाल मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में जेडयूएफ उग्रवादियों के साथ एक मुठभेड़ में बुधवार (13 अप्रैल) को शहीद हो गए। सेना अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और विशेष बल कर्मियों के तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी भी मारा गया है।
शुरुआती मुठभेड़ में उग्रवादी मारा गया जबकि हरियाणा के झज्जर जिला निवासी मेजर की इसी इलाके में बाद में जान चली गई। मुठभेड़ स्थल से निकाले जाने के बाद उनकी मौत हुई। सेना अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।