देश की राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में एक बंदर घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था। एक पत्रकार ने इसकी सूचना सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (Maneka Gandhi) को दे दी। मेनका ने महज 20 मिनट में अपनी कार भेजी और बंदर को संजय गांधी एनिमल केयर सेंटर (Sanjay Gandhi Animal Care Centre) भेजकर उसका इलाज कराया। यह बंदर रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब (Press Club, Raisina Road) के पास ही पड़ा था।

पर्यावरण और पशुओं के प्रति मेनका का प्यार किसी से छिपा नहीं है। उनकी इस त्वरित प्रतिक्रिया और एक्शन ने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर भी मेनका गांधी खासी सक्रिय रहती हैं। पत्रकार ने बंदर की फोटो शेयर करते हुए मेनका गांधी को टैग किया और एनजीओ से मदद मांगी थी। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे टैग करने के लिए धन्यवाद। मैं तुरंत कार भेज रही हूं ताकि इलाज हो सके। कुछ ही मिनट में कार वहां पहुंच जाएगी।’ कुछ देर बाद पत्रकार ने जवाब देते हुए लिखा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि वह अच्छे हाथों में है।’

Hindi News Today, 19 November 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंटरनेट पर यूं बरसीं तारीफेंः मेनका गांधी की तरफ से तुरंत कार भेज कर इलाज कराने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर तारीफें कीं। एक शख्स ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘यह बेहद अच्छा व्यवहार है। मैं आपका सम्मान और कोशिश की सराहना करता हूं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा ‘इस घटना ने मुझे वाकई वोट की ताकत का अहसास हुआ। ईश्वर आपकी रक्षा करे।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मेनका गांधी को हमेशा वन्य जीवों के संरक्षण के लिए उनके योगदान के लिए याद रखा जाएगा।’ लोकसभा चुनाव के दौरान मेनका गांधी अपने बयानों के चलते खासी सुर्खियों रही थीं। पिछली सरकार में वह मंत्री भी बनी थीं।