मध्य प्रदेश में जबलपुर स्टेशन से इटारसी के बीच दूसरे यात्री के बोतल से पानी पीने पर ट्रेन से लटकाकर एक शख्स को पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। अब गुजरात के वडोदरा स्थित केलनपुर में मंगलवार शाम बेहोशी की हालत में एक शख्स मिला, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, इस शख्स का दावा है कि वह वही है, जिसके साथ पटना से मुंबई जाने वाली ट्रेन में मारपीट की गई।
पुलिस के मुताबिक, इस शख्स का दावा है कि उसका नाम सुमित कुमार पटेल है। पटेल के मुताबिक, वह वही शख्स है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। उस वीडियो में उसे ट्रेन के कोच से उल्टा लटकाकर कथित तौर पर बिहार के तीन युवक मारपीट करते दिखते हैं। घटना 23-24 मार्च की है। पुलिस के मुताबिक, इस शख्स का यह भी दावा है कि इटारसी रेलवे स्टेशन पर पांच सहयात्रियों ने उसकी पिटाई की। उसका कहना है कि मुंबई जाते हुए वह वडोदरा पहुंच गया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वह यहां पहुंचा कैसे क्योंकि जिस ट्रेन (पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस) पर यह घटना हुई, उसके रूट में गुजरात का कोई शहर आता ही नहीं।
पुलिस के मुताबिक, यह शख्स लोगों को बेहोशी की हालत में मिला। एसपी सौरभ तोलंबिया ने कहा, ”हम इस बात की जांच कर कर रहे हैं कि यह शख्स केलनपुर कैसे पहुंचा। उसने दावा किया है कि वह मुंबई जा रहा था। केलनपुर उस रेलवे लाइन पर पड़ने वाला कोई स्टेशन नहीं है। इस शख्स ने कहा कि वह पहले अहमदाबाद फिर वडोदरा आया। यह भी कहा कि उसने इटारसी में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। हमने मध्य प्रदेश में उसके परिवार और इटारसी जीआरपी से संपर्क किया है। इटारसी जीआरपी ही इस मामले की जांच कर रही है। एक बार पहचान कन्फर्म होने के बाद ही घटना की तस्वीर साफ हो पाएगी।”
क्या है वीडियो में
वायरल हुए वीउियो में पीडि़त शख्स दोनों पैरों से एस 2 कोच की खिड़की पर बंधा हुआ नजर आता है। तीन युवक उसे बेल्ट से पीट रहे होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीडि़त जबलपुर में शुक्रवार रात 11 बजे इस ट्रेन पर सवार हुआ था।

