डिस्कवरी चैनल (Discovery Channel) के शो मैन वर्सेस वाइल्ड (Man vs Wild) में 12 अगस्त को रात 9 बजे एक स्पेशल एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ नजर आएंगे। इसका प्रसारण होगा। कार्यक्रम 180 देशों में दिखाया जाएगा। इससे पहले ग्रिल्स ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हमारी टीम जब एपिसोड की शूटिंग कर रही थी तब मैंने पीएम मोदी को पूरी यात्रा के दौरान काफी शांत देखा। उन्होंने कहा कि मोदी किसी भी विषम परिस्थिति का बहादुरी से सामना करते हैं। बकौल ग्रिल्स लोग पीएम मोदी का वह पक्ष देखेंगे जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है।
Bear Grylls in Wales(UK): Our team who was filming( Man vs Wild) was really on the edge, but the PM(Modi) was just very calm and I saw that throughout our journey. Whatever we were doing, he was very calm. That was cool to see…What shone bright for me was his humility pic.twitter.com/Fhf0ABEGQg
— ANI (@ANI) August 10, 2019
क्या बोले बेयर ग्रिल्स: वेल्स (यूके) में मैन वर्सेज वाइल्ड शो के होस्ट ग्रिल्स ने कहा कि आप जिस पीएम मोदी को देखेंगे, उससे पहले आपने उनका यह अवतार कभी नहीं देखा होगा। शो की टीम ने वापस आकर कहा कि यह दुनिया के किसी भी देश में अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो होगा और मुझे भी ऐसी ही उम्मीद है। ग्रिल्स ने आगे कहा कि मोदी किसी भी विषम परिस्थिति का साहस से सामना करते हैं, चाहे मौसम खराब ही क्यों न हो।
[bc_video video_id=”6036519001001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पीएम मोदी की तारीफ़ की: ग्रिल्स ने कहा कि हमारी टीम जो मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग कर रही थी वह नदी के खतरनाक किनारे किनारे पर थी। लेकिन उस वक्त भी पीएम मोदी को मैंने बहुत शांत देखा। उनकी विनम्रता भी कमाल की थी। उन्होंने कहा कि भारत एक सुंदर देश है। बताया जा रहा है कि जब पीएम मोदी के अफसरों ने कहा कि वह को इस तरह से नदी पार करने नहीं दे सकते तो मोदी ने कहा कि मुझे ऐसा करने में कोई दिक्कत नहीं है।