हाल में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के एक कैरेक्टर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तुलना करने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शख्स की पुलिस तलाश कर रही है। दरअसल, अभय जेवियर नाम के शख्स ने सीएम शिंदे की तस्वीर और आदिपुरुष का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि पता नहीं था कि शिंदे भी आदिपुरुष में है। इस ट्वीट के बाद ठाणे पुलिस ने उस व्यक्ति से अपना नंबर साझा करने के लिए कहा था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर बवाल

कई विवादों के बाद आखिरकार एक्टर प्रभास स्टारर आदिपुरुष 16 जून को देशभर के थिएटर्स में रिलीज हो गई। फिल्म में रावण, भगवान राम, भगवान हनुमान के किरदार को लेकर काफी विवाद हो रहा है। VFX, निर्देशन और इसके डायलॉग्स को लेकर काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिल रहा है।

एकनाथ शिंदे की आदिपुरुष के कैरेक्टर से तुलना

दरअसल, अभय नामक ट्विटर यूजर ने फिल्म में एक किरदार की तस्वीर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तस्वीर साथ में ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि मुझे यह नहीं पता था कि आदिपुरुष में एकनाथ शिंदे भी हैं। अभय ने आदिपुरुष से जुड़े तमाम हैशटैग्स को टैग करते हुए एकनाथ शिंदे के अकाउंट को भी टैग कर दिया। इसके बाद तुरंत ठाणे सिटी पुलिस ने रिप्लाई करते हुए उसका कॉन्टैक्ट नंबर मांग लिया।

सिटी पुलिस के हैंडल ने एक नंबर शेयर किया है और उस पर कॉल करने के लिए कहा है। जिसके बाद शख्स ने रिप्लाई किया, क्यों सर क्या बात है? ट्विटर यूजर अभय का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ट्वीट को अब तक 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा 1800 से ज्यादा रिट्वीट हो चुके हैं। 12 हजार से ज्यादा यूजर्स ने ट्वीट को लाइक किया है।

आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ के दिन ही मुश्किल में पड़ गई। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की, जिसमें रावण, भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी से संबंधित कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया है कि फिल्म में दिखाए गए सीन्स रामायण में पाए जाने वाले धार्मिक चरित्रों के चित्रण के एकदम अलग हैं कहा गया है कि रामायण का मजाक बनाने की कोशिश हुई है।

कोर्ट में हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ये याचिका दायर की है। कहा गया है कि संस्कृति को बदनाम करने के उदेश्य से ये फिल्म बनाई गई। फिल्म को बैन करने की भी बात हो रही है। वहीं नेपाल के काठमांडु में तो फिल्म को रिलीज होने से ही रोक दिया गया है। असल में आदिपुरुष में जानकी को भारत की बेटी कहा गया है। अब नेपाल का दावा है कि ये तथ्य गलत है और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।