देशभर में पिछले कई दिनों से विमानों में बम होने की अफवाएं सामने आ रही हैं। एक ऐसी ही अफवाह पिछले महीने नागपुर से कोलकाता जाने वाली इंडिगो विमान को लेकर आई थी। जिसके बाद विमान की जांच की गई और पता चला कि यह महज़ एक अफवाह थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस मामले में झूठी सूचना साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति कथित तौर पर खुफिया ब्यूरो (आईबी) का अधिकारी निकला है। 

कौन है यह शख्स? 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि अनिमेष मंडल नाम का यह शख्स नागपुर में तैनात आईबी के उप अधीक्षक स्तर का अधिकारी है। पुलिस का दावा है कि अनिमेष मंडल ने गलत जानकारी दी, जिसके कारण 187 यात्रियों वाले विमान को 14 नवंबर को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी। 

अनिमेष मंडल ने कथित तौर पर इंडिगो विमान के उड़ान भरने के बाद चालक दल को बताया कि विमान में बम है, जिसके बाद विमान को रायपुर की ओर मोड़ दिया गया। गहन जांच के बाद यह सूचना अफवाह पाई गई।

पीटीआई के मुताबिक अनिमेष मंडल को रायपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (4) और नागरिक उड्डयन सुरक्षा अधिनियम, 1982 के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों के दमन के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।

Noida Airport Trial Run: नोएडा एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू, पहली बार उतरा इंडिगो का विमान, जानें यात्रियों के लिए कब शुरू होगी फ्लाइट

अनिमेष मंडल के वकील ने क्या कहा?

जानकारी के मुताबिक अनिमेष मंडल के वकील फैजल रिजवी का दावा है कि उनका मुवक्किल निर्दोष है। उनका दावा है कि मंडल के विमान में चढ़ने के बाद उसे अपने सूत्रों से बम के बारे में सूचना मिली थी। पत्रकारों से बात करते हुए वकील ने पूछा, “पुलिस ने तुरंत यह खुलासा क्यों नहीं किया कि वह आईबी का अधिकारी है?”