मध्य प्रदेश में एक युवक को महिला से प्यार करना भारी पड़ गया। स्थानीय लोगों को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने प्यार करने वाले युवक को पेड़ से बांध कर बुरी तरह से पीटा। इतना ही नहीं भीड़ ने महिला को भी नहीं बख्शा। लोगों ने सिर्फ न सिर्फ प्रेमिका की पिटाई की बल्कि उसके साथ अभद्रता भी की।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 8 नवंबर को मध्यप्रदेश के भिंड जिले की है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। वीडियो में लोगों की भीड़ के बीच एक युवक पेड़ से बंधा दिखाई दे रहा है। लोग युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दूर पर ही एक महिला भी बैठी हुई है।

वीडियो में आगे महिला को भीड़ में निकल कर एक व्यक्ति लात से मारता दिखाई दे रहा है। वहीं, एक दूसरी आवाज आती है जिसमें कहा जाता है कि छोड़ दो मर गई तो हम लोग फंस जाएंगे। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गाली देते हुए मार कर फेंक देने की बात कहता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार सिलोली गांव में जितेंद्र गुर्जर नाम का युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था।

इस बीच किसी की नजर उस पर पड़ गई। घर में अनजान आदमी को देखकर परिवार वालों ने शोर मचा दिया। इसके बाद चोर समझकर परिजनों ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया। जब घरवालों को पता चला कि वह चोर नहीं महिला का प्रेमी है तो महिला की भी बाल खींचकर पिटाई की।

परिजनों ने युवक पर घर में घुसकर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद आरोपी को पीटने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचा था।

इस बीच महिला के पति ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद ही उसकी पेड़ से बांध कर पिटाई की गई। इस मामले में महिला के पति व अन्य लोगों पर भी घेरकर मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया गया है।