काफी गहराई तक बोरिंग करवाने के बावजूद ट्यूबवेल से पानी न आने से कथित तौर पर निराश होने के बाद एक 25 वर्षीय युवक के कुएं में कूदकर आत्‍महत्‍या करने का मामला सामने आया है।

घटना गिरीडीह जिले के मोफुसिल पुलिस स्‍टेशन इलाके की है। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्‍टया ऐसा लगता है कि आत्‍महत्‍या करने वाला शख्‍स बोरिंग के बावजूद पानी न आने से अवसादग्रस्‍त था। पुलिस ने कहा कि बोरिंग करवाने के लिए पिता द्वारा कुछ हजार रुपए उधार लेने की बात भी सामने आई है। जांच में इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला तब सामने आया, जब एक लड़की मंगलवार सुबह दस बजे के करीब कुएं पर पानी भरने के लिए आई। उसने कुएं के अंदर युवक का शव देखा। शव को बाहर निकाला गया। उसकी पहचान दिलीप यादव के तौर पर हुई। मृतक के पिता का नाम नरेश गोप है, जो पूर्णा नगर का रहने वाला है। गोप कथित तौर पर अपने घर में ही एक छोटी सी डेयरी चलाता था और दिलीप उसकी मदद करता था।

पुलिस इंस्‍पेक्‍टर रामलाल ने बताया, ”शुरुआती जांच में पता चला है कि नरेश बीते कुछ दिनों से बोरिंग करा रहा था। सोमवार शाम को दिलीप कहीं से लौटा और उससे बोरिंग की गहराई के बारे में पूछा। पिता ने बताया कि 700 फीट तक बोरिंग होने के बावजूद पानी नहीं आया। यह सुनने के बाद दिलीप बिना कुछ कहे घर से निकल गया और कभी वापस नहीं लौटा।” इसके बाद परिवार ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें बेकार रहीं। अगले दिन दिलीप का शव कुएं में मिला। यह जगह उसके घर से ज्‍यादा दूर नहीं है।

गिरीडीह के सब डिविजनल पुलिस अफसर राजकुमार मेहता ने कहा, ”फिलहाल हमारे पास पिता का बयान है, जिसमें उन्‍होंने कहा कि उनका बेटा बोरिंग के बावजूद पानी न निकलने से अवसाद में था। हम केस की फिलहाल जांच कर रहे हैं।” मेहता के मुताबिक, काफी गहराई तक बोरिंग करवाने का खर्च काफी ज्‍यादा आता है। मेहता ने कहा, ”पिता के लोन लेने से जुड़ी खबरों की पुष्‍ट‍ि की जा रही है।”