Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में चोरी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को मंगलवार की सुबह एक सरकारी अस्पताल से पकड़ा। इतना ही नहीं कथित तौर पर पुलिस की गाड़ी पर बोनट पर बिना शर्ट घुमाया। उसे चप्पलों की माला पहनाई और उसके हाथ पीछे की तरफ बांध दिए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जम्मू के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की पहचान बारामुल्ला जिले के उरी तहसील के परमपिल्लन के रहने वाले इशराक अहमद के रूप में हुई है। वह जम्मू के कासिम नगर इलाके में रहता था। एसएसपी के जांच आदेश में कहा गया है कि वायरल वीडियो में दिख रही घटना पुलिस कर्मियों की ओर से किए गए ऐसे कृत्य हैं जो गैर-पेशेवर हैं, एक अनुशासित संगठन के सदस्यों के लिए अनुचित हैं और कठोर विभागीय कार्रवाई की मांग करते हैं।’ एसएसपी ने शहर के सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर को जांच सौंपी और उन्हें एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट देने को कहा।

आतंकियों ने बंदूक की नोंक पर छीना फोन

इंस्पेक्टर ने किसी भी भूमिका से इनकार किया

बख्शी नगर के स्टेशन हाउस ऑफिसर, इंस्पेक्टर आजाद मन्हास ने उस व्यक्ति को परेड कराने में पुलिस की किसी भी भूमिका से इनकार किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि अस्पताल के बाहर एक मरीज के अटेंडेंट को लूटने की कोशिश करने के बाद उस व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पहले से ही बड़ी भीड़ उसे पीट रही थी। एसएचओ ने बताया कि पिछले हफ्ते से यह उसकी तीसरी चोरी थी।

हमने उसे भीड़ से बचाया – इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर ने कहा, ‘हमने उसे भीड़ से बचाया और पुलिस स्टेशन लाने के लिए जिप्सी में डाल दिया। हालांकि, गुस्साई भीड़ की संख्या पुलिस से ज्यादा थी और उन्होंने आरोपी को वाहन से बाहर खींच लिया।’ उन्होंने आगे बताया कि भीड़ ने उसे बिना शर्ट के वाहन के बोनट पर बैठा दिया और उसके गले में चप्पलों की माला डाल दी और उसके हाथ पीछे की ओर रस्सी से बांध दिए। इंस्पेक्टर ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने भीड़ के शांत होने का इंतजार किया। इसके बाद उन्होंने उस व्यक्ति को वाहन में डाल दिया और थाने ले आए। पहलगाम हमले के आतंकियों को परवेज और बशीर अहमद ने दी पनाह