छत्तीसगढ़ के बेमेतरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रदेश की सबसे बड़ी बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ हुआ है जिससे आग लग गई है। फिलहाल एक मौत की पुष्टि हुई है और 6 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि यह धमाका पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ है और छह लोग घायल हो गए हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बेरला विकास खंड के पिरदा गांव के पास स्थित यूनिट में हुआ है। उन्होंने बताया कि अलर्ट मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया।
बेमेतरा के एसपी रामकृष्ण साहू ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है। एसडीआरएफ की टीम और विशेषज्ञों की टीम यहां है। जानकारी ली जा रही है और अब तक 5-6 लोगों को अस्पताल भेजा गया है।”
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
बेमेतरा में फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद घायलों को डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल ले जाया गया है। जहां अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शिवम पटेल ने कहा, “कुल सात मरीज लाए गए थे। जिनमें से एक को मृत लाया गया, बाकी छह घायल हैं। इलाज चल रहा है, छह मरीजों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर हैं।”
ब्लास्ट के बाद प्रशासन लगातार मलबे के नीचे दबे मजदूरों को खोजने में जुटा हुआ है। मामले को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान भी सामने आया है। साव ने कहा,”अत्यंत हृदय विदारक घटना हुई हैं। मैं लगातार प्रसाशन के संपर्क में हूं और बात कर रहा बचाव का कार्य शुरू जारी है और प्रशासन की टीम मौक़े पर मौजूद है। हमने दमकल की गाड़ियां भी पहुंचा दी है और हर संभव प्रयास प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है।” फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है और प्रशासन ने मामले की जांच में जुटा है।