Srinagar Nowgam Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार देर रात एक जबरदस्त धमाका हुआ। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए हैं। यहां पर लाल किला विस्फोट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल से बरामद विस्फोटक रखे गए थे। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज 30 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकी। धमाके के बाद, पुलिस स्टेशन और आसपास के कई वाहन आग की चपेट में आ गए। आधी रात से कुछ पहले ही बड़ी संख्या में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी भी नौगाम की ओर रवाना हो गए हैं। इस क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कें बंद कर दी गई हैं।
पुलिस अधिकारी कर रहे मामले की जांच
सूत्रों ने इंडियन बताया कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या पुलिस थाने में रखे विस्फोटक निरीक्षण के दौरान फटे, जो मजिस्ट्रेट और सैंपल इकट्ठा करने के लिए वहां मौजूद फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम की मौजूदगी में किया जाना था। नौगाम पुलिस स्टेशन उस जांच के केंद्र में है जिसके कारण पिछले हफ्ते जैश-ए-मोहम्मद के अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ। इस घनिष्ठ मॉड्यूल के तीन डॉक्टरों को हरियाणा के फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया, जबकि चौथा, उमर नबी, फरार हो गया। वह लाल किला विस्फोट के लिए जिम्मेदार था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली बम धमाकों में अब तक क्या-क्या हुआ?
पुलिस स्टेशन पहली बार अक्टूबर में तब शामिल हुआ जब इलाके में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कुछ पोस्टर दिखाई दिए। शुरुआत में स्थानीय लगने वाले इस मामले की जांच पुलिस को घाटी से सैकड़ों किलोमीटर दूर ले गई और इस मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ।
अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था
आरोपी डॉक्टरों पर छापेमारी के दौरान, पुलिस ने 350 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया था। यह लगभग 2900 किलो संदिग्ध विस्फोटक सामग्री का हिस्सा था। इसमें पोटाश, फॉस्फोरस, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरियां, तार, रिमोट कंट्रोल और टाइमर भी शामिल थीं। पुलिस ने यह नहीं बताया है कि इसमें से कितना नौगाम ले जाया गया था।
