मुंबई के सनसनीखेज डबल मर्डर के मुख्‍य संदिग्‍ध साधु राजभर को उत्‍तर प्रदेश की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स ने सोमवार को बनारस से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, राजभर ही वो आदमी है, जिसने आर्टिस्‍ट हेमा उपाध्‍याय को यह कहकर मिलने के लिए बुलाया था कि उसके पास उनके पूर्व पति चिंतन उपाध्‍याय के बारे में अहम जानकारी है। इसके बाद हेमा ने मिलने के लिए हां कह दी, लेकिन उन्‍होंने वकील को भी अपने साथ लेकर आने की बात कही। इस तरह हेमा और उनके वकील हरीश बंबानी की राजभर के साथ मुलाकात तय हुई थी।

मुंबई पुलिस का कहना है कि राजभर उन्‍हें यह बता सकता है कि किसके कहने पर उसने हेमा और उनके वकील को मिलने के लिए बुलाया था? मुंबई पुलिस ने हेमा के पूर्व पति से भी पूछताछ की है। इसके अलावा तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है, लेकिन अभी इनका नाम नहीं बताना चाहती है। शुरुआती जांच के आधार पर मुंबई पुलिस को कॉन्‍ट्रेक्‍ट किलिंग का मामला लग रहा है। आपको बता दें कि हेमा का चिंतन उपाध्‍याय से झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच तलाक को लेकर कानूनी मामला चल रहा था।

रविवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में एक नाले में हेमा और उनके वकील की लाशें मिलीं थीं। दोनों शव एक गत्‍ते के बॉक्स में पैक थे। डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ पुलिस विक्रम देशमाने ने बताया, ”मारे गए महिला की पहचान हेमा उपाध्‍याय के तौर पर हुई है। उनके पूर्व पति चिंतन भी एक आर्टिस्‍ट हैं। दूसरी लाश एडवोकेट हरीश बंबानी की है। हम अभी मौत के कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं। मर्डर और दूसरे पहलुओं के एंगल से जांच की जा रही है।”

हेमा ने 2013 में चिंतन के खिलाफ उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस मामले में बंबानी ही उनके वकील थे। हेमा अपने पति से अलग रह रही थीं। वह गुजरात ललित कला अकादमी और राष्‍ट्रीय ललित कला अकादमी के सालाना अवॉर्ड जीत चुकी थीं। उन्‍हें मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से नेशनल स्‍कॉलरशिप भी मिली हुई थी।