Mahua Moitra Slammed Shantanu Thakur: पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर से टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अपने लेटर हेड पर बीफ के साथ स्मगलर्स को बांग्लादेश बार्डर पार कराने का लेटर जारी कर रहे हैं। महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर लेटर हेड की फोटो भी शेयर की है।

टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने लिखा कि केंद्रीय मंत्री अपने ऑफिशियल लेटरहेड पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की 85वीं बटालियन को पास जारी करने के लिए लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पास इंडो बांग्ला बार्डर पर स्मगलर्स के लिए है। इसमें तीन किलो बीफ ले जाने की अनुमति है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि लेटरहेड में जिस शख्स को इजाजत देने की बात कही जा रही है उसका नाम जैरूल गाजी है। एड्रेस वाली जगह पर हकीमपुर का नाम लिखा हुआ है। उस शख्स का आधार नंबर भी लिखा गया है। मोइत्रा ने कहा कि उस पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के साइन और मुहर भी है।

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में 85 बटालियन तृणमूल कांग्रेस के साथ में मिली हुई है। ऐसे में भेदभाव किया जा रहा है और टीएमसी से जुड़े लोगों को राजनीतिक छाया मिल रही है। इस इलाके में बैलेंस बनाए रखने के लिए मैंने यह पास जारी किए हैं।

वहीं, बीएसएफ सूत्रों के अनुसार भारत-बांग्लादेश बार्डर इलाके के गांव के लोगों को सामान ले जाने के लिए स्थानीय पंचायत की तरफ से पास जारी किया जाता है। इस पास को दिखाने के बाद ही बीएसएफ के जवान लोगों को एक गांव से दूसरे गांव में सामान लेकर जाने देते हैं। भारत की तरफ गांव में सामान ले जाने के लिए यह पास काफी जरूरी होता है और इसे टीएमसी पंचायत जारी करती है।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस पास के जरिये सामान को बांग्लादेश तक नहीं ले जाया जा सकता है। यह सिर्फ भारत में ही मान्य होता है। कई सालों पहले कोर्ट में भी इस विषय पर काफी बहस हो चुकी है। उस समय कोर्ट ने ही सामानों को ले जाने के लिए नियम बनाने के लिए बीएसएफ को ही इजाजत दी थी।