CBI ने कथित तौर पर पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में शनिवार को कोलकाता समेत विभिन्न स्थानों पर TMC की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापे मारे।

अधिकारियों ने बताया कि CBI की एक टीम शनिवार तड़के कोलकाता और अन्य शहरों में महुआ मित्रा के ठिकानों पर पहुंची और छापेमारी प्रक्रिया की जानकारी देकर कार्रवाई शुरू की।

उन्होंने बताया कि CBI ने लोकपाल के निर्देश पर गुरुवार को मोइत्रा के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

लोकपाल ने एजेंसी को छह महीने में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। मोइत्रा को “अनैतिक आचरण” के लिए दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था।

AAP MLA गुलाब सिंह के ठिकानों पर भी छापे

देश की राजधानी नई दिल्ली में आयकर विभाग ने कथित टैक्स चोरी की जांच के तहत शनिवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे। गुलाब सिंह यादव (45) दो बार के विधायक हैं और दिल्ली विधानसभा में मटियाला सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सूत्रों ने बताया कि टैक्स चोरी की जांच के तहत दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गांव में  AAP विधायक और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। सूत्रों ने कहा कि कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं और कुछ लोगों से पूछताछ की गई है।