MS Dhoni Retirement HIGHLIGHTS: दो बार के विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया। उनके पीछे-पीछे सीमित ओवरों के खेल के उस्ताद कहे जाने वाले सुरेश रैना ने भी सन्यांस का ऐलान कर दिया। रैना ने कहा कि इस समय में आपके ही साथ हूं। रैना के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें माही का सच्चा साथी बताया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों के साझेदारी के आंकड़े भी यही कहते हैं। जब भारत ने 2011 में वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीता, तब रैना और धोनी साथ ही खेले थे। इसके अलावा दोनों को एक साथ 73 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इस दौरान दोनों ने 56.90 की औसत से 3585 रन भी जोड़े। अब दोनों की विदाई पर दुनियाभर के क्रिकेटरों ने उनके सफर को याद किया और आगे के लिए शुभकामनाएं दीं।
टीम इंडिया के उपकप्तान और विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रभावी शख्स में से एक। क्रिकेट में और इस खेल के आस-पास उनका बहुत प्रभाव रहा। उनके पास विजन था और उन्हें पता था कि कैसे टीम बनानी है। ब्लू जर्सी में उन्हें याद करूंगा, लेकिन वो हमारे साथ पीली जर्सी में हैं। 19 सितंबर को टॉस के समय आपसे मिलेंगे।” गौरतलब है कि धोनी और रैना ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है, लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलना जारी रखेंगे।
इससे पहले धोनी ने शनिवार को अपने सन्यांस का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद। शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये।’’ इससे एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे। धोनी ने भारत के लिये आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था।
विकेटों के बीच बेहतरीन दौड़ के लिये मशहूर धोनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रनआउट हो गए थे। ‘रांची का यह राजकुमार’ हालांकि क्रिकेट के इतिहास में महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा गया है । भारत के लिये उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले। कैरियर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रही।
धोनी के सुनहरे कैरियर की कुछ सुर्खियांः
दिसंबर 2004 : बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में वनडे के जरिये धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया ।
अक्टूबर 2005 : तेजी से रन बनाने के लिये बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजे गए । अपनी दूसरी पारी में 145 गेंद में 183 रन बनाये । पांच मैचों की श्रृंखला भारत ने 3 . 0 से जीती और धोनी मैन आफ द सीरिज रहे ।
दिसंबर 2005 : धोनी ने चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया ।
सितंबर 2007 : धोनी ने राहुल द्रविड़ से वनडे क्रिकेट की कप्तानी ली ।
सितंबर 2007 : धोनी ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा शिकार के एडम गिलक्रिस्ट के अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी की । वह दक्षिण अफ्रीका में पहले टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान बने । भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया । धोनी ने फाइनल का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे अनुभवहीन गेंदबाज से डलवाया और यह मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ ।
अगस्त 2008 : धोनी ने श्रीलंका में भारत को पहली द्विपक्षीय श्रृंखला में जीत दिलाई ।
अगस्त 2008 : धोनी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार ।
नवंबर 2008 : धोनी भारत के टेस्ट कप्तान बने । उन्होंने नागपुर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अनिल कुंबले से कप्तानी ली ।
दिसंबर 2008 : धोनी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर बने ।
मार्च 2009 : धोनी की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में पहली द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीती ।
अप्रैल 2009 : धोनी को भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री मिला ।
दिसंबर 2009 : धोनी आईसीसी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर का पुरस्कार लगातार दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने ।
मई 2010 : धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल जीता ।
अप्रैल 2011 : धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 79 गेंद में 91 रन की नाबाद पारी खेली । भारत 28 साल बाद विश्व कप जीता । छक्के से जीत दिलाने वाले धोनी मैन आफ द मैच ।
मई 2011 : धोनी की कप्तानी ने सीएसके ने आईपीएल जीता ।
नवंबर 2011 : भारतीय प्रादेशिक सेना ने धोनी को मानद् लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया ।
मार्च 2013 : धोनी 49 टेस्ट में 21वीं जीत दर्ज करके सौरव गांगुली का रिकार्ड तोड़कर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने ।
जून 2013 : भारत ने धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी जीती ।
फरवरी 2013 :धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ा ।
मार्च 2013 : धोनी की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट श्रृं,खला में 4 . 0 से हराया ।
अप्रैल 2018 : धोनी को पद्म भूषण ।
मई2018 : धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीसरी बार आईपीएल जीता ।

Highlights
महेंद्र सिंह धोनी के फैंस ने उनके रिटायरमेंट के साथ ही टीम इंडिया से जर्सी नंबर-7 को रिटायर करने की मांग उठाई। संयुक्ता हेगड़े नाम की यूजर ने ट्विटर पर कहा कि इस जर्सी का नंबर हमेशा के लिए लिया जा चुका है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा कि इस जर्सी में कोई भी खिलाड़ी कप्तान धोनी की बराबरी नहीं कर पाएगा।
महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने भी इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट लिख धोनी के सफर को याद किया। उन्होंने कहा, "आपने जो भी पाया है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। इस खेल को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए बधाई। मुझे आपकी उपलब्धियों और आप जिस तरह के व्यक्ति हैं, उस पर गर्व है। मुझे विश्वास है कि अपने जुनून को अलविदा कहते हुए आपने अपने आंसुओं को रोका होगा। आपको आगे के लिए स्वास्थ्य, खुशी और बेहतरीन चीजों की शुभकामनाएं।"
बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इंडिया (बीसीसीआई) ने रविवार को महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत को याद किया। भारत ने पहले टी-20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी। तब महेंद्र सिंह धोनी पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे थे।
तमिलनाडु के सीएम ओ पनीरसेल्वम ने रिटायरमेंट पर धोनी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "एमएस धोनी ने अपनी कठिन मेहनत और क्रिकेट की बेहतरीन समझ के जरिए भारत को क्रिकेट की ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उन्होंने शांत रहते हुए मुश्किल हालात को भारत के पक्ष में मोड़ने के तरीके निकाले हैं। वे हमेशा लोगों के दिलों में जगह रखेंगे।"
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो पोस्ट कर उनके शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दी। इस वीडियो में धोनी के उन सभी मैचों की रिकॉर्डिंग के शॉट हैं, जिन्हें, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेला। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन ने भी धोनी को रिटायरमेंट से पहले शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई दी। उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी के साथ खेलने को शानदार बताया।
बाहुबली और मगधीरा जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले एसएस राजमौली ने भी धोनी को उनके रिटायरमेंट पर बधाई दी। उन्होंने कहा, "आपने हमारा मनोरंजन किया। आपने हमें गर्व कराया। उससे भी ज्यादा कठिन समय पर आपने शांत रहे और हमें प्रेरणा दी। इस समय पर विश्वास करना काफी मुश्किल हो रहा है। आप आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक होंगे।"
अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स और दुनिया के महानतम गेंदबाजों में से एक शेन वार्न ने भी महेंद्र सिंह धोनी को एक शानदार करियर के लिए बधाई दी है। जहां सर रिचर्ड्स ने धोनी और रैना को बधाई देते हुए लिखा, अपने देश के दो शानदार खिलाड़ी। महेंद्र सिंह धोननी और सुरेश रैना को बेहतरीन करियर के लिए बधाई। आप दोनों ने सुनिश्चित किया कि फैंस को बढ़िया प्रदर्शन मिले। मैं आप दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
वहीं वार्न ने लिखा, "महेंद्र सिंह धोनी को शानदार करियर के लिए बधाई। आपको खेलते और अपनी टीम का नेतृत्व करते देखना काफी सुखद था। भविष्य में आप जो भी चुनें उसके लिए शुभकामनाएं।"
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट पर जहां दुनियाभर के खिलाड़ी उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने भी धोनी के गुणगान किए हैं। तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि क्रिकेट की कहानी कभी भी धोनी के बिना पूरी नहीं होगी। मैं जल्द ही उन्हें वीडियो के जरिए ट्रिब्यूट दूंगा।
श्रीलंका के पूर्व ऑल-राउंडर रसेल अरनॉल्ड ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें रिटायरमेंट के बाद के लिए शुभकामनाएं दीं। अरनॉल्ड ने कहा कि धोनी के बारे में कुछ स्पेशल जरूर था। इसी के साथ उन्होंने सुरेश रैना को अपने पसंदीदा खब्बू बल्लेबाजों में से एक बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे रैना को खेलते देखना काफी पसंद था। मैंने उसे पहली बार 17 साल की उम्र में देखा था। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बधाई देने में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सबसे आगे रहे। सचिन ने कहा कि मेरे लिए धोनी वह व्यक्ति थे, जो उम्मीद देता था और जिसने दिखाया कि कुछ भी असंभव नहीं है। वह प्रतिभाशाली था और प्रतिभा ऐसी चीज है, जो अपना रास्ता खुद बना लेती है। मुझे उसकी जो एक क्वालिटी पसंद थी, वह था उसका शांत रवैया। इसकी वजह से उसे सफल होने में मदद मिली।
महेंद्र सिंह धोनी के अचानक सन्यांस लेने के फैसले से उनके फैंस सकते में हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शुरुआत में इस खबर पर विश्वास ही नहीं किया। हालांकि, इंस्टाग्राम वीडियो देखने के बाद सभी को अहसास हो गया कि धोनी ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। गौरतलब है कि धोनी कुछ दिन पहले ही रांची के अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे थे। वे जल्द ही अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे। ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि धोनी का सन्यांस को लेकर आधिकारिक बयान भी आएगा।
कप्तान विराट कोहली ने भी दो ट्वीट कर धोनी के प्रति सम्मान जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि हर क्रिकेटर का सफर किसी दिन खत्म होता है, लेकिन जिसे आप इतने करीब से जानते हो, जब वो ऐसी घोषणा करता है तो ज्यादा इमोशनल महसूस होता है। दुनिया ने आपके अचीवमेंट देखे। मैंने आपका व्यक्तित्व देखा। हर चीज के लिए शुक्रिया कप्तान।
महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। शनिवार शाम इंस्टाग्राम से सन्यांस का ऐलान कर इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा कि शाम 19.29 बजे से मुझे रिटायर माना जाए। धोनी के बारे में चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपने करियर की जो पहली अंतरराष्ट्रीय पारी खेली थी, वे उसमें रन आउट हुए थे, वहीं अपनी अंतिम पारी में भी वे रन आउट ही हुए।
गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'इंडिया-ए से लेकर भारत के लिए खेलने तक हमारे सफर में सवालिया निशान, अल्पविराम, ब्लैंक्स और विस्मयादिबोधक चिह्न होते हैं। आपने अब अपने चैप्टर पर पूर्णविराम लगा दिया है, मैं आपको अपने अनुभव से बता सकता हूं कि नया दौर भी रोमांच से भरा होता है क्योंकि यहां डीआरएस की कोई सीमा नहीं है।'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खेल में उनके असाधारण योगदान के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि वह मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है।
करिअर के अंतिम दौर में खराब फॉर्म से जूझने वाले धोनी ने अपने कई फैसलों से लोगों हैरान किया। बात चाहे मैदान की हो या मैदान के बाहर की, उन्होंने हमेशा जोखिम भरे फैसले लिए और उसे सही साबित किया। याद करें तो 2007 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में जोगिंदर शर्मा से आखिर ओवर में गेंद कराने के उनके फैसले को टीवी कमेंटेटर गलत करार दे रहे थे लेकिन उन्होंने इसे सही साबित किया और ट्रॉफी जीत कर दिखाई। ऐसे ही 2011 विश्व कप के फाइनल में फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह की जगह बल्लेबाजी पर उतरने के उनके फैसले से सब हैरान थे। लेकिन अंत में खिताब भारत के पास रहा।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बावजूद महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में खेलते नज़र आएंगे। वे चेन्नई के लिए रवाना हो गए हैं और जल्द ही पूरी टीम के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना होंगे। वहां आईपीएल का आयोजन होना है.
धोनी ने रांची जैसे छोटे शहर से अपनी मेहनत की बदौलत कम समय में भी क्रिकेट में बड़ा नाम बनाया। उनकी कप्तानी में भारत ने दो विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी जीता। भारत के लिए 200 एकदिवसीय में कप्तानी करते हुए उन्होंने 110 में जीत हासिल की।
क्रिकेट जगत में बेहद मशहूर और सर्वाधिक सफल भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को 2 बार वर्ल्डकप का खिताब दिलाया है। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेते वक्त बहुत ही भावुक संदेश दिया और सोशल मीडिया पर लिखा, 'आप लोगों के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। शाम 7 बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर माना जाए।'
'मैं पल दो पल का शायर हूं..' कहकर क्रिकेट के महानायक एमएस धोनी ने संन्यास की घोषणा की। धोनी का यह अंदाज उनके प्रशंसकों को भावुक कर दिया।
उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10773 रन बनाये । टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये और भारत को 27 से ज्यादा जीत दिलाई। आंकड़ों से हालांकि धोनी के कैरियर ग्राफ को नहीं आंका जा सकता । धोनी की कप्तानी, मैच के हालात को भांपने की क्षमता और विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती ने पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को दीवाना बना दिया था ।
वह कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटे । इसलिये 2007 टी20 विश्व कप का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे नये गेंदबाज को दिया जो 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में फार्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिये आये। दोनों बार भारत ने खिताब जीता और धोनी देशवासियों के नूरे नजर बन गए। आईपीएल में तीन बार चेन्नई को जिताकर वह ‘थाला’ कहलाये।
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुआई में क्रिकेट जगत ने दो बार के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी जिन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया । धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा ,‘‘ अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद । शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये ।’’ तेंदुलकर ने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान बहुत बड़ा है महेंद्र सिंह धोनी। एक साथ 2011 विश्व कप जीतना मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ लम्हा है। आपको और आपके परिवार को आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’’ भारतीय कप्तान के रूप में धोनी की जगह लेने वाले कोहली ने कहा कि इस पूर्व कप्तान ने देश के लिए जो किया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा।
India, Air India Blue, Asia XI, Bihar, Bradman XI, Chennai Super Kings, East Zone, East Zone Under-19s, Help for Heroes XI, India A, Indian Board President's XI, International XI, Jharkhand, Rajasthan Cricket Association President's XI, Rest of India, Rising Pune Supergiants, Sehwag XI
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि देश और झारखण्ड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है।हम सबके चहेते झारखण्ड का लाल माही को नीली जर्सी पहने नहीं देख पायेंगे।पर देशवासियों का दिल अभी भरा नहीं। मैं मानता हूँ हमारे माही का एक फ़ेयरवेल मैच राँची में हो जिसका गवाह पूरा विश्व बनेगा। बकौल सोरेन, "BCCI से अपील करना चाहूँगा हूँ माही का एक फेयरवेल मैच कराया जाये जिसकी मेजबानी पूरा झारखण्ड करेगा।"
सात जुलाई, 1981 को रांची (तब बिहार, अब झारखंड में) में जन्में धोनी 39 साल के हैं। धोनी को माही के नाम से भी जाना जाता है और वह विकेटकीपर-बैट्समैन हैं। पूर्व भारतीय कप्तान को देश के सफलतम कप्तानों में गिना जाता है। धोनी खेल के अलावा अपने व्यव्हार और सूझबूझ को लेकर भी जाने जाते हैं। यही वजह है कि उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है।