एक किसान ने बिजली कनेक्शन न मिलने पर मंत्री के सामने ही जहर पीकर जान देने की कोशिश की। मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा का है। किसान की शिकायत है कि उसे पिछले 40 साल से बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जा रहा। बिजली कनेक्शन न मिलने पर किसान ने राज्य के ऊर्जा मंत्री सी बावनकुले के सामने ही आत्महत्या करने की कोशिश की।
किसान का नाम ईश्वर खराटे है और वह वोडोदा जिले का रहने वाला है। शनिवार (15 जून 2019) को मलकापुर तालुका में आयोजित की गई कृषि प्रदर्शनी में ऊर्जा मंत्री एमएम येरावर शामिल हुए थे। इसी दौरान किसान ने उनके सामने जहर पी लिया। हालांकि वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसान को रोक लिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालात को खतरे से बाहर बताया। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
इस पूरे घटनाक्रम पर किसान ने कहा कि ‘मेरे दादा ने 1980 में बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था लेकिन अबतक हमें कनेक्शन नहीं दिया गया। हम पिछले काफी समय से लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन हमें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा।’
बुलढाणा बिजली विभाग के अधिकारी दीपक देवहाटे ने इस मामले पर कहा ‘श्रीराम खराटे (किसान के दादा) जिन्होंने 1980 में कनेक्शन के लिए अप्लाई किया था वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। हमने 2006 में ईश्वर खराटे को डिमांड नोट भेजा था लेकिन उन्होंने विभाग को कोई भुगतान नहीं किया। अगर उन्होंने भुगतान कर दिया होता तो उन्हें अबतक कनेक्शन मिल गया होता।’
इसके साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों ने उस रसीद को भी जारी किया है जिसमें 555 रुपए के भुगतान की जानकारी दी गई है।