प्रधानमंत्री दशहरा पर सुबह महाराष्ट्र के शिरडी पहुंचे। यहां उन्होंने साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए और बाबा के समक्ष मत्था टेका। पीएम ने इसके बाद मंदिर की विजिटर बुक में कुछ लिखा भी। उन्होंने इसके बाद मंदिर परिसर में ध्वज उतारकर साईं शताब्दी समारोह का समापन किया। आपको बता दें कि 100 साल पहले आज ही के दिन (विजयदशमी) साईं बाबा ने समाधि ले ली थी।
पीएम ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “मैं भी आपकी ही तरह साईं भक्त हूं। बाबा की पूजा कर मुझे जनसेवा का नया उत्साह मिलता है। मैंने आज सुबह साईं बाबा का आशीर्वाद लिया।” यहां के अहमद नगर जिले में शिरडी पहुंचने से पहले पीएम ने सुबह सात बजकर 50 मिनट पर देशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर कहा, “विजयादशमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।”

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मंदिर दर्शन के बाद श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के विभिन्न विकास कार्यों के लिए नींव के पत्थर लगाने के लिए पट्टिका का अनावरण करेंगे। वह इसके अलावा साईं समाधि शताब्दी समारोह को लेकर एक चांदी के सिक्का भी जारी करेंगे। महाराष्ट्र में पीएम इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को चाभियां भी देंगे, जिसके बाद उनका संबोधन भी होगा।

आपको बता दें कि साईं बाबा को सभी समुदायों के लोग पूजते हैं। उनका देहावसान दशहरा के दिन शिरडी गांव में हुआ था। बाबा की समाधि की शताब्दी पर न्यास पूरे साल धूमधाम से जश्न मनाता है। बीते साल एक अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शताब्दी महोत्सव का उद्घाटन किया था, जबकि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पिछले साल दिसंबर में वैश्विक साईं मंदिर सम्मेलन का शुभारंभ किया था।
साईं बाबा का असली नाम, जन्म स्थान और जन्मतिथि के बारे में कोई आधिकारी ब्यौरा उपलब्ध नहीं है। हालांकि, उनका जीवन काल 1838 से 1918 के बीच माना जाता है।
