महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बृहस्पतिवार को अमरावती के अधिकारियों से कहा कि वे पता लगाएं कि शहर में “विचार इस्लाम” (इस्लाम से पूछो) नारे वाले पोस्टर कैसे लगे। राजस्व मंत्री ने कहा है कि इस अभियान में शामिल लोगों की पहचान की जाए तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। बावनकुले अमरावती जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं। उन्होंने शहर के पुलिस आयुक्त को पोस्टर के मामले में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

बावनकुले ने कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और इन पोस्टरों को लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

बावनकुले ने कहा, “कुछ महीने पहले, ‘आई लव मोहम्मद’ संदेश वाले पोस्टर (देश के कुछ हिस्सों में) लगाए गए थे और अब (अमरावती शहर में) ‘विचार इस्लाम’ लिखे पोस्टर सामने आए हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए।”

सामाजिक सद्भाव न बिगड़े

पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से बात करने के बाद बावनकुले ने इस बात पर जोर दिया कि अमरावती में सामाजिक सद्भाव किसी भी हालत में खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पंचवटी चौक क्षेत्र में लगाए गए पोस्टरों पर एक टोल-फ्री नंबर लिखा था, जो हैदराबाद और चेन्नई से चल रहा था और उस पर “आईसीसी” लिखा था।

क्या एग्जिट पोल्स में जानबूझकर बीजेपी और एनडीए को आगे दिखाती हैं एजेंसियां?

बावनकुले ने आईसीसी को लेकर सवाल उठाया। मंत्री ने जानना चाहा कि क्या विवादास्पद पोस्टर लगाने के लिए पुलिस या नगर निगम के अधिकारियों से अनुमति ली गई थी। उन्होंने पुलिस को इसकी जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे। इसका जिक्र करते हुए बावनकुले ने कहा कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

राहुल गांधी के वोट चोरी का जवाब ‘वोट जिहाद’; महाराष्ट्र में बीजेपी की नई रणनीति