महाराष्ट्र में पालघर जिले के बोईसर में शनिवार शाम एक रसायन फैक्टरी में हुए भीषण विस्फोट में आठ लोग मारे गए हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि फैक्टरी कोलवाडे गांव में स्थित है और यह विस्फोट शाम करीब सात बज कर 20 मिनट पर हुआ।

विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसे 15 किमी दूर तक सुना गया। विस्फोट के कारण आसपास के कुछ इलाकों में खिड़कियों के शीशे टूट गये।अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट अंक फार्मा के निर्माणाधीन संयंत्र में हुआ।


अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में आठ लोग मारे गये। मलबे से घायल लोगों को निकाला जा रहा है।विस्फोट के बाद आग लग गयी जिस पर काबू पा लिया गया है।मुंबई से 100 किमी दूर बोईसर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित है।

जानकारी के मुताबिक विस्फोट शाम 7.20 बजे के आसपास कुछ रसायनों के परीक्षण के दौरान हुआ, यह इतना बड़ा था कि यह 15 किलोमीटर के दायरे में सुनाई दिया और आसपास के कुछ घरों की खिड़की के शीशे टूट गए।

(भाषा इनपुट्स के साथ)