Maharashtra & Haryana Election Results/Chunav Results 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। रुझानों में अबतक महाराष्ट्र में बीजेपी 288 सीटों में 99 सीटों पर आगे चल रही है तो वहीं हरियाणा में 90 सीटों में से 38 पर आगे चल रही है।

हरियाणा में पार्टी ने 75 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्या रखा था। बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर मोदी सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के चीफ रामदास अठावले ने मंदी और बेरोजगारी को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा है कि इन दो मुद्दों की वजह से बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा है।

यहां देखें LIVE नतीजेहरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा ‘हमें इस चुनाव में नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन हम वापसी करेंगे। बीजेपी शिवसेना इसबार गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों 220 सीटों पर जीत हासिल करेंगे लेकिन रुझानों में ऐसा नहीं दिख रहा। इसके पीछे मंदी और बेरोजगारी का मुद्दा है। हमारी सरकार इसपर गंभीरता से विचार करेगी।’

गौरतलब है कि अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है और बेरोजगारी का मुद्दा भी बीजेपी सरकार के लिए चिंता का विषय है। हाल में कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। विशेषकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में सुस्त अर्थव्यवस्था का प्रभाव पड़ा है। हालांकि मंदी के पीछे राज्य सरकार का कोई सीधा रिश्ता नहीं है लेकिन इसका प्रभाव चुनाव में भी पड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं मनोहर लाल खट्टर सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ी है।

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों में बीजेपी 103, शिवसेना 59, कांग्रेस 43 तो एनसीपी 55 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य के खाते में 27 सीटें जाने की उम्मीद है। वहीं बात करे हरियाणा की तो यहां पर बीजेपी का 75 से ज्यादा सीटों को जीतने का टारगेट फेल हुआ है। पार्टी ने यहां 37 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 35 तो अन्य के खाते में 18 सीटें जाती दिखाई दे रही है।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।