Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत हो चुकी है। अब सीएम फेस को लेकर चर्चा जारी है। बीजेपी के विधायकों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे किया है। शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी चीफ अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाने की संभावना है। बीजेपी के राज्य सूत्रों ने दावा किया कि दिल्ली में पार्टी आलाकमान ने सीएम के तौर पर फडणवीस के नाम को मंजूरी दे दी है। वहीं शिवसेना के एक सूत्र ने कहा कि फडणवीस को सीएम बनाने पर हमसे कोई चर्चा नहीं हुई है और हमारी पार्टी अभी तक सीएम के लिए किसी नाम पर सहमत नहीं हुई है।
शिवसेना के एक अन्य पदाधिकारी ने कहा कि शिंदे अभी भी खेल में हैं और मुख्यमंत्री के तौर पर कोई भी आखिरी फैसला नहीं हुआ है। इस तरफ इशारा करते हुए कि पार्टी आसानी से पद छोड़ने के मूड में नहीं है, तो पदाधिकारी ने कहा कि बातचीत अभी भी चल रही है। नाम सामने आने से पहले कई दौर की चर्चा होगी। इसमें कुछ टाइम लगता है। ऐसा बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने दिल्ली में एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अजित पवार के साथ एक मीटिंग रखी है। चर्चा के बाद ही घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है।
बीजेपी ने महायुति के साथी को दिया आश्वासन
ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी के आलाकमान ने महायुति के बाकी साथियों को भरोसा दिया है कि उनका पूरा ध्यान दिया जाएगा। बीजेपी आलाकमान शिंदे को नाराज नहीं करना चाहता है। वह विधानसभा चुनाव से पहले महायुति का चेहरा थे। बीजेपी शिंदे को अपनी पंसद मंजूर करने के लिए मानमनोव्वल करने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि आलाकमान चाहता है कि शिंदे फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखें। बीजेपी के एक नेता ने कहा कि एक मिलनसार गठबंधन नेता की छवि बनाए रखना बीजेपी के लिए बहुत अहम है क्योंकि वह केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है।
बीजेपी को मिला मजबूत जनादेश
भारतीय जनता पार्टी ने अपने जनादेश की तरफ इशारा किया है। पार्टी ने 288 विधानसभा सीटों में से 132 सीटें जीती हैं। उन्हें लगता है कि अगर शिंदे मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे कमजोर मुख्यमंत्री होंगे। एक नेता ने कहा कि लेकिन अगर शिंदे हटते हैं तो एक नेता के तौर पर उनकी इमेज को बड़ा बढ़ावा मिलेगा और सरकार गठन व बाकी फैसलों के दौरान बीजेपी के साथ उनकी सौदेबाजी की शक्ति मजबूत होगी।
महाराष्ट्र में 20% से ज्यादा मुस्लिम आबादी वाली सीटों पर BJP की जीत का आंकड़ा बढ़ा
शिवसेना को मिल सकते हैं 12 मंत्री पद
एक अन्य सूत्र ने बताया कि शिवसेना को करीब 12 मंत्री पद मिल सकते हैं और उसे कुछ अहम विभाग दिए जा सकते हैं। एनसीपी को भी करीब 10 मंत्री पद मिल सकते हैं। महाराष्ट्र में मंत्रिपरिषद में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं। इसमें सीएम भी शामिल है। बीजेपी के अपने लिए 21 मंत्री पद रखने के आसार हैं। सूत्र के मुताबिक, ऐसे संकेत हैं कि गृह, वित्त, शहरी विकास और राजस्व जैसे चार विभाग बीजेपी अपने पास रखनी चाहती थी। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी गृह और वित्त मंत्रालय पर जोर दे सकती है। मंत्री पद और विभागों पर बातचीत जारी रहेगी।
शिवसेना ने क्या कहा
दूसरी तरफ शिवसेना का मानना है कि अगर शिंदे को सीएम पद से दूर किया जाता है तो उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी को फडणवीस और बीजेपी पर निशाना साधने का मौका मिल जाएगा। उद्धव गुट उन पर सत्ता में आने के लिए शिवसेना के नाम और इलेक्शन सिंबल का इस्तेमाल करने और फिर उसे छोड़ने का आरोप लगाएगा। एक सूत्र ने कहा, यह बीजेपी बनाम महाराष्ट्र की लड़ाई में बदल सकता है। मराठा वोटों को एकजुट करना शिवसेना का बहुत ही बड़ी हथियार है। इसमें कहा गया है कि अगर शिंदे को सीएम के तौर पर जारी रहने दिया जाता है, तो बीजेपी समुदाय की सद्भावना पैदा करेगी। शिवसेना का तर्क है कि शिंदे ही वह नेता हैं जिन्होंने कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया और उसे मराठा वोट हासिल करने से रोका। पार्टी बीजेपी को यह भी याद दिला रही है कि जनादेश शिंदे सरकार की योजनाओं के लिए है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किस सीट पर कौन बना विजेता यहां देखें पूरी लिस्ट…