महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, महाविकास अघाड़ी के नेता और शिवसेना प्रमुख उद्धव  मुंबई के शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके अलावा सूबे में गठबंधन के तीनों दलों से दो-दो नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। शिवाजी पार्क में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी ने इन सबको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद ठाकरे सपरिवार सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। बाद में वह कैबिनेट की पहली बैठक लेने पहुंचे। रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कैबिनेट में लिए गए फैसलों का ऐलान किया और बताया कि शिवाजी के किले के रख-रखाव के लिए 20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

सीएम ने इसके अलावा मुख्य सचिव से किसानों से जुड़ा डेटा भी मांगा है। उन्होंने दावा किया वह एक-दो दिनों में किसान वर्ग को खुश खबरी देंगे। वह इस बाबत छिटपुट ऐलान नहीं करना चाहते। इसी बीच, उनके गठबंधन में शामिल सेक्युलर शब्द पर सवाल हुआ तो वह पत्रकार पर ही भड़क उठे।

उद्धव बोले, “सेक्युलर से आपका मतलब क्या है? आप बताएं, मैं क्यों बताऊं।” इसी पर, छगन भुजबल बीच में बोलते हुए उनका बचाव करने लगे। कहने लगे कि संविधान में जो सेक्युलर है, वही सेक्युलर है। उद्धव पत्रकार के इस सवाल पर उस दौरान असहज नजर आए थे।