Eknath Shinde Assembly Seat: महाराष्ट्र की कोपरी – पाचपाखाड़ी (Kopri Pachpakhadi) विधानसभा सीट राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे खुद इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं। इस सीट पर पिछले तीन चुनावों में उन्होंने एकतरफा जीत दर्ज की है लेकिन महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाला विधानसभा चुनाव उनका सबसे कठिन चुनाव हो सकता है।

दरअसल उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के सामने ऐसा प्रत्याशी उतारा है, जिसपर हमला बोलना उनके लिए आसान नहीं होगा। शिवसेना यूबीटी ने बुधवार शाम प्रत्यशियों की पहली लिस्ट का ऐलान किया। इस लिस्ट में कोपरी – पाचपाखाड़ी (Kopri Pachpakhadi) विधानसभा सीट से केदार दिघे को प्रत्याशी बनाया। केदार दिघे आनंद दिघे के भतीजे हैं। दिवगंत आनंद दिघे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अपना सियासी गुरु मानते हैं। वह तकरीबन हर भाषण में सम्मान से उनका जिक्र करते हैं।

स्थानीय लोगों की मानें तो जब एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से बगावत की थी, तभी से बाला साहेब के बेटे ने उन्हें घेरने के लिए केदार दिघे को एक्टिव कर दिया था। अब केदार दिघे को शिवसेना यूबीटी ने कोपरी – पाचपाखाड़ी (Kopri Pachpakhadi) विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

यहां देखिए Shivsena UBT Candidate List

Kopri-Pachpakhadi Assembly Constituency Election Result 2019

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाएकनाथ शिंदे113497
कांग्रेसघाडीगांवकर संजय पांडुरंग24197
MNSमहेश परशुराम कदम21513

महाराष्ट्र शिवसेना (एकनाथ शिंदे की पार्टी) के उम्मीदवारों की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Kopri – Pachpakhadi Assembly Constituency Election Result 2014

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाएकनाथ शिंदे100316
बीजेपीएडवोकेट संदीप लेले48447
कांग्रेसमोहन पारसनाथ गोस्वामी17873
MNSसेजल संजय कदम8578
एनसीपीबिपिन कमलु महाले3710

बीजेपी ने आपकी सीट पर किसे उतारा, यहां देखिए महाराष्ट्र बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

Kopri – Pachpakhadi Assembly Constituency Election Result 2009

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाएकनाथ शिंदे73502
कांग्रेसशिंदे मनोज तुकाराम40726
एमएनएसगवांड राजन शांताराम35914

शिवसेना और शिवसेना यूबीटी दोनों के लिए नाक का सवाल बनी  कोपरी – पाचपाखाड़ी सीट

बदले हालातों में होने जा रहे चुनावों में यह सीट एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी दोनों के लिए नाक का सवाल बन गई है। उद्धव ठाकरे ने यहां से केदार दिघे को उतारकर आनंद दिघे के समर्थकों के बीच अजीब स्थिति पैदा कर दी है। अब देखना होगा कि आनंद दिघे के समर्थक इस सीट पर किसे चुनते हैं।