Maharashtra Elections 2019 Opinion Poll: महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में फिर से एनडीए सरकार बनने के आसार हैं। एबीपी न्यूज और सी वोटर के ओपिनियन पोल सर्वे के मुताबिक राज्य में बीजेपी और शिव सेना गठबंधन की आंधी चलरही है। इस आंधी के सामने विरोधी दलों के सफाया होने के आसार हैं। सर्वे के मुताबिक राज्य की कुल 288 विधान सभा सीटों में से 194 पर एनडीए गठबंधन की जीत हो सकती है, जबकि तांग्रेस और एनसीपी गठबंधन को मात्र 86 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। अन्य दलों के खाते में सिर्फ 8 सीटें जाने की संभावना बताई गई है।

एबीपी न्यूज चैनल ने सी वोटर के साथ दोनों राज्यों के मतदाताओं का मूड जानने की कोशिश की है। यह ओपिनियन पोल सर्वे 16 सितंबर से 16 अक्टूबर के बीच किया गया है, जिसमें 29 हजार 550 लोगों से बात की गई है। राज्य में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं। 24 अक्टूबर को इसके नतीजे आएंगे।

वोट परसेंट की बात करें तो सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को 47 फीसदी वोट मिलने की संभावना है, जबकि यूपीए गठबंधन को 39 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है। अन्य दलों को सर्वे में 14 फीसदी वोट मिलने के आसार जताए गए हैं।

महाराष्ट्र को सियासी तौर पर कुल छह भागों में बांटा जाता है। सर्वे के मुताबिक सभी में एनडीए की लहर दिखाई दे रही है। मंबई रिजन की कुल 36 सीटों में से एनडीए गठबंधन को 32, यूपीए को 4 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

कोंकण रिजन की कुल 39 सीटों में से एनडीए को 34, यूपीए को 4 और अन्य को एक सीट मिलने के आसार हैं। मराठवाड़ा इलाके में दोनों गठबंधनों के बीच थोड़ा कठिन मुकाबला दिखने के आसार हैं। यहां की कुल 47 सीटों में से एनडीए को 25 जबकि यूपीए को 20 सीट मिलने के आसार हैं। अन्य के खाते में दो सीटें जा सकती हैं।

नॉर्थ महाराष्ट्र के इलाके की कुल 36 सीटों में से एनडीए के खाते में 21 जबकि यूपीए के खाते में 14 और अन्य को एक सीट मिलने के आसार हैं। पानी के संकट से जूझने वाले विदर्भ में भी भगवा लहर दिख रहा है। वहां की 60 सीटों में से 39 पर भगवा ब्रिगेड के सिपाहियों की जीत होती दिख रही है, जबकि यूपीए के 18 कैंडिडेट यहां से जीत सकते हैं। अन्य के तीन उम्मीदवार भी यहां से जीत दर्ज कर सकते हैं।

वेस्ट महाराष्ट्र सबसे बड़ा इलाका है। यहां कुल 70 विधान सभा सीटें हैं। इनमें से 43 सीटों पर बीजेपी-शिव सेना की जीत हो सकती है, जबकि 26 पर कांग्रेस-एनसीपी की जीत के आसार हैं। अन्य दलों को यहां से एक सीट मिलने की उम्मीद है।

[bc_video video_id=”6095865869001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]