Maharashtra Election Results 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत आज मनाली से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर खुशी जाहिर की है और महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने एमवीए की तुलना दैत्यों से की और कहा कि उनकी करारी हार हुई है।

कंगना रनौत से जब महायुति की जीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक जीत है और हम सब कार्यकर्ता बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। हम महाराष्ट्र की जनता के बहुत ही आभारी हैं। सीएम के सवाल पर जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि हमारी पार्टी और उसकी विचारधारा है, उसमें हमारे पास एक से बढ़कर एक नेतृत्व करने वाले लोग हैं।

महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला

महाविकास अघाड़ी की हार पर वह बोलीं कि मुझे इसकी पूरी उम्मीद थी। इतिहास गवाह है कि हम दैत्यों और देवता को कैसे पहचानते हैं। जो महिलाओं की इज्जत उतारते हैं वह दैत्य ही होते हैं और जो महिलाओं को सम्मान देते हैं जैसे कि महिलाओं को 33 फीसदी रिजर्वेशन दिया हो या अनाज दिया हो तो उससे पता चलता है कि कौन देवता है और कौन दैत्य है। दैत्यों की हार हुई।

सिर्फ 162 वोटों से जीता ओवैसी का उम्मीदवार

इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरा घर तोड़ दिया गया तो मुझे कही ना कहीं लग ही रहा था कि बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है। कांग्रेस पार्टी को लेकर बोलीं कि उनको भी लोगों की तरफ से एक मजबूत जवाब मिला है। कुछ मूर्खों के इकट्ठा हो जाने से देश के टुकड़े नहीं हो सकते और होने भी नहीं देंगे।

कंगना ने पीएम मोदी की तारीफ की

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे महान नेता हैं। आज भारत के लोग ब्रांड में विश्वास करते हैं। एक समय था जब आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी भी एक ब्रांड के तौर पर जानी जाती थी। लेकिन आज पार्टी एक क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि आज के समय में लोगों का कांग्रेस से भरोसा उठ चुका है। लोग अब स्थिर सरकार और विकास चाहते हैं। यही वजह है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। कंगना रनौत ने कहा कि पीएम मोदी अजेय हैं और भारत के लोगों ने उन्हें अजेय बनाया है।