Maharashtra Election Results/Chunav Results 2019: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट पर प्रचार के दौरान बारिश में भीगते हुए भाषण दिया था। उनके भाषणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। 78 वर्षीय पवार का अपनी पार्टी के लिए यह जज्बा रंग लाता दिखाई दे रहा है। पार्टी उम्मीदवार श्रीनिवास पाटिल सतारा लोकसभा सीट पर वोटों की अबतक की गिनती में अन्य उम्मीदवारों के मुकाबले आगे चल रहे हैं। उनसे पीछे बीजेपी उम्मीवार उदयनराजे भोसले हैं। वहीं सतारा विधानसभा सीट पर भी एनसीपी नेता दीपक साहेबराव आगे चल रहे हैं।
यहां देखें LIVE नतीजे – हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019
सतारा लोकसभा सीट पर दोनों ही नेताओं को पार्टी के ही पुराने नेताओं से चुनौती मिली। सतारा लोकसभा सीट उदयनराजे भोसले के बीजेपी में शामिल होने के बाद से खाली हो गई थी। पार्टी को उम्मीद थी कि भोसले के दम पर वह चुनाव नतीजे अपने पक्ष में कर लेगी लेकिन रुझानों में ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा।
बहरहाल एनसीपी प्रमुख ने जिस तरह से इस सीट पर बादलों की गरज और बरस के साथ भीगते हुए प्रचार किया था उसका प्रभाव जमीन पर भी दिखाई दे रहा है। रुझानों में एनसीपी उम्मीदवार को जनता ने स्वीकार किया है। 19 अक्टूबर को प्रचार के दौरान पवार बारिश में भीगते हुए भाषण देते हुए जस के तस डटे रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो इस सीट को वह किसी भी हाल में बीजेपी के पास नहीं देना चाहेंगे।
इस दौरान पवार ने बारिश पर कहा था कि ‘यह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के लिए वरुण राजा का आशीर्वाद है। यह चमत्कार की ओर इशारा कर रही है मुझे पूरा भरोसा है।’ बता दें कि चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पाटिल बीजेपी उम्मीदवार से पचास हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
बता दें कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के हालिया रूझान के मुताबिक, बीजेपी-शिवसेना गठबंधन 163 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन 94 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं 30 सीटें अन्य के खातों में जाती दिखाई दे रही है।