महाराष्ट्र चुनाव में अजित पवार नवाब मलिक के लिए प्रचार करने वाले हैं। उनकी तरफ से दो टूक बोला गया है कि नवाब के खिलाफ कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। यह बयान मायने रखता है क्योंकि बीजेपी अभी भी नवाब मलिक को अपना समर्थन नहीं दे रही है, साफ कहा गया है कि महायुति के प्रत्याशी के लिए प्रचार किया जाएगा।
वैसे नवाब मलिक खुद इस समय इस बात से नाराज चल रहे हैं कि उनका नाम दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा जा रहा है, वे तो मानहानि का केस तक ठोकने की बात कर रहे हैं। लेकिन अभी के लिए एनसीपी प्रमुख अजित पवार तो खुलकर मलिक के समर्थन में आ गए हैं। उनके मुताबिक जब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं हो जाते, किसी को दोषी मान लेना ठीक नहीं।
‘मेरे पिता का दाऊद से कोई कनेक्शन नहीं’
जानकारी के लिए बता दें कि 26 अक्टूबर को अणुशक्ति नगर से दो बार के सांसद नवाब मलिक ने घोषणा की कि वह मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पहले तो वे निर्दलीय ही उतरने की बात कर रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर एनसीपी ने उसे अपनी टिकट से उम्मीदवार बना दिया। लेकिन शिवसेना ने भी अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ उनके संबंधों का दावा करते हुए विरोध जता दिया। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि वे मलिक का हमेशा विरोध करेंगे और कहा कि उन पर दाऊद इब्राहिम से संबंध होने का आरोप है।
महाराष्ट्र चुनाव की बात करें तो राज्य में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होने जा रही है, वहीं 23 नवंबर को नतीजे आएंगे। एक तरफ अगर महायुति खड़ी है तो दूसरी तरफ महा विकास अघाड़ी ने भी जबरदस्त तैयारी कर रखी है। दोनों तरफ से दावा हो रहा है कि जीत उनकी होने वाली है। घोषणा पत्र भी ऐसे जारी किए गए हैं जिनका वोटरों पर असर पड़ना लाजिमी माना जा रहा है।
इसके ऊपर महायुति में तो कई सीएम चेहरे भी सामने आने लगे हैं। न्यूज 18 से बात करते हुए अजित पवार ने कह दिया है कि हर क्लर्क चाहता है कि उसका भी प्रमोशन हो। यह बताने के लिए काफी है कि मुख्यमंत्री बनने की चाह तो अजित पवार के दिल में भी है। इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे तो रेस में लगे हुए हैं ही।