महाराष्ट्र चुनाव में महायुति का घोषणा पत्र सामने आ गया है। किसानों से लेकर महिलाओं के लिए बड़े ऐलान कर दिए गए हैं। उनकी तरफ से कुल 10 गारंटियों की घोषणा की गई है। पूरी कोशिश की गई है कि समाज के हर वर्ग को इस संकल्प पत्र में शामिल किया जाए। महायुति को भरोसा है कि इसके सहारे महाराष्ट्र में एक बार फिर उनकी सरकार बन सकती है।

महायुति की गारंटियां इस प्रकार हैं-

  • लड़ली बहिन योजना की धनराशि 1500 से बढ़ाकर 2100
  • 25,000 महिलाओं को पुलिस बल में तैनाती
  • किसान सम्मान योजना के जरिए हर साल 15 हजार रुपये
  • एमएसपी पर 20 फीसदी सब्सिडी
  • आश्रय योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्ति के लिए भोजन
  • वृद्धावस्‍था पेंशन धारकों को हर माह 2100
  • पूरे राज्य में आवश्यक चीजों के लिए स्थिर कीमत
  • हर महीने 25 लाख नौकरियां
  • 10 लाख छात्रों को 10 हजार रुपये हर महीने ट्यूशन फीस
  • 45 हजार गांवों में पंडन सड़कों का निर्माण
  • आंगनवाड़ी और आशा वर्कस को 15 हजार रुपये वेतन
  • विजन महाराष्ट्र 2029 को 100 दिन के अंदर पूरा

झारखंड के लिए इंडिया गठबंधन की 7 गारंटी

अब एक तरफ महायुति ने अपने वादों का पिटारा खोल दिया है, बुधवार तक महा विकास अघाड़ी भी अपना घोषणा पत्र जारी करने वाली है। माना जा रहा है कि उस घोषणा पत्र में भी कई बड़े और निर्णायक वादे होने वाले हैं। वैसे झारखंड चुनाव के लिए तो महा विकास अघाड़ी ने मंगलवार को अपान घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कुल सात गारंटियों का ऐलान किया गया है।

इसमें सबसे बड़ी घोषणा महिलाओं को लेकर की गई है, ऐसान हुआ है कि दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना शुरू होगी और महिलाओं को महीने के 2500 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा  ⁠ST को 28%, SC को 12%, OBC को 27% आरक्षण देने की बात हुई है। ⁠हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी खोलने का वादा भी कर दिया गया है।