पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से ठीक एक दिन पहले बीजेपी के लिए अच्छी खबर है। सोमवार को बीजेपी ने महाराष्ट्र के धुले महानगरपालिका चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी ने 74 सीटों में से 49 पर कब्जा जमा लिया है। जबकि, 68 सीट वाले अहमदनगर में कांग्रेस-एनसीपी गंठबंधन बहुमत के आंकड़े को छूने से चूक गए। रविवार को हुए महानगरपालिका चुनाव में अहमद नगर में 67 और धुले में 60 फीसदी मतदान हुए थे।

धुले महानगरपालिका चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी को मिले 49 सीट के अलावा कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के खाते में 14 सीटें आईं, जबकि AIMIM को 3 सीटें मिलीं। वहीं, शिवसेना और समाजवादी पार्टी को 2 सीट से संतोष करना पड़ा। जबकि लोक संग्राम और बीएसपी को एक-एक सीटें मिलीं। वहीं, इस चुनाव में 2 निर्दल उम्मीदवार भी चुने गए हैं।

अहमदनगर की 68 सीट पर कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन बड़े दल के रूप में उभरे। लेकिन, बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाए। इनको कुल 25 सीटें मिलीं। जबकि, दूसरे नंबर पर शिवसेना रही। शिवसेना के खाते में 22 सीटें आईं। वहीं बीजेपी 14 सीट हासिल करने में कामयाब रही। बाकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा रहा।